6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

भगवान भरोसे इस जिले का सबसे बड़ा अस्पताल , मरीजों को इलाज के लिए दिनभर लगाने पड़ते हैं यहां डॉक्टर के चक्कर

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मरीजों की जांच, परामर्श एवं लैब में जांच के सेम्पल देने तक का काम एक दिन में संभव नहीं हो पा रहा है।

2 min read
Google source verification
patients not getting proper treatment on time in jln hospital

भगवान भरोसे इस जिले का सबसे बड़ा अस्पताल , मरीजों को इलाज के लिए दिनभर लगाने पड़ते हैं यहां डॉक्टर के चक्कर

अजमेर. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मरीजों की जांच, परामर्श एवं लैब में जांच के सेम्पल देने तक का काम एक दिन में संभव नहीं हो पा रहा है। अस्पताल की कुछ लम्बे समय से चल रही व्यवस्थाओं के ही मरीज शिकार हो रहे हैं। खासकर वे मरीज जो सुबह 11.30 से 12 बजे अस्पताल पहुंचते हैं। इन मरीजों के रक्त सहित अन्य जांचों के लिए दूसरे दिन फिर अस्पताल पहुंचना पड़ता है।

अस्पताल में मरीजों की कतारों को चीरते हुए बमुश्किल चिकित्सक के कक्ष में पहुंचते-पहुंचते कई मरीजों को दोपहर एक भी बज जाते हैं। गर्मी में आउटडोर का समय दोपहर 2 बजे तक हैं। आउटडोर में चिकित्सकों की ओर से मरीज की जांच व परामर्श के बाद रक्त एवं अन्य जांचों के लिए पर्ची लिखी जाती है। और पर्ची लेकर जब मरीज लैब तक पहुंचते हैं तो बताया जाता है कि सेम्पल लेने का समय खत्म हो गया है इसलिए कल सुबह आना।

ऐसे में मरीजों को सिर्फ जांच के सेम्पल के लिए शहर के दूसरे कोने से अस्पताल आना पड़ता है, जांच करवाने के बाद फिर शाम को 5 बजे जांच रिपोर्ट लेने आना पड़ता है। ऐसे में अस्पताल के तीन से अधिक बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। भगवानगंज निवासी सोनू ने बताया कि उसे बुखार है और खून का सेम्पल बुधवार को देने को कहा है। वहीं सेम्पल के लिए घूमती मुन्नी ने बताया कि पूरा दिन भर खराब हो गया मगर जांच के लिए बुधवार को आने को कहा है।

यह हो सुधार

ओपीडी मरीजों के सेम्पल लेने का समय भी दोपहर 2 बजे तक होना चाहिए, ताकि सैन्ट्रल लैब में सेम्पल देकर मरीज चला जाए, भले ही जांच शाम को हो चाहे रात्रि में, मगर मरीजों को राहत मिलने के लिए अस्पताल प्रशासन को कदम उठाने चाहिए।

रूटीन मरीजों के जांच सेम्पल लेने का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। इसके बाद दो से तीन घंटे प्रोसेसिंग में समय लगता है। इमरजेंसी केस के सेम्पल हर समय लिए जाते हैं।
-डॉ. अनिल जैन, अधीक्षक जेएलएनएच