7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interview: सदन के गौरवमयी इतिहास को बढ़ाने में सभी दलों को साथ लेकर काम करेंगे: वासुदेव देवनानी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान के विकास और गौरवमयी इतिहास को बढ़ाने के लिए सभी दलों को साथ लेकर काम किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Nupur Sharma

Dec 14, 2023

vasudev_devnani.jpg

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान के विकास और गौरवमयी इतिहास को बढ़ाने के लिए सभी दलों को साथ लेकर काम किया जाएगा। सदन में पक्ष-विपक्ष में सार्थक चर्चा हो इसका प्रयास करेंगे। अधिकाधिक बैठक हो यह प्राथमिकता रहेगी। भाजपा के केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जो दायित्व सौंपा है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

Q. विधानसभा अध्यक्ष के रूप में आपकी प्राथमिकताएं क्या रहेंगी?
A. विधानसभा में पक्ष-विपक्ष में सार्थक चर्चा हो। राजस्थान के विकास और जनता से जुड़ी व्यवस्थाओं के सवालों पर सरकार गंभीरता से विचार कर समाधान करें, इसका प्रयास रहेगा।

Q. सदन संचालन में अनुभव भी जरूरी है, अपनी ताकत किसे मानते हैं?
A. राजनीति से पहले कॉलेज में प्रिंसीपल के रूप में प्रशासनिक अनुभव रहा है। सबको साथ लेकर काम करने का अनुभव भी है। विकास की सोच, सबको साथ लेकर चलने की क्षमता ही मेरी ताकत है।

यह भी पढ़ें : विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के इशारों पर वसूली गैंग सक्रिय, युवाओं को लालच देकर गैंग में कर रहे भर्ती, जानिए क्या है मामला

Q. विधानसभा अध्यक्ष का पद चुनौती पूर्ण भी है, क्या रणनीति रहेगी?
A. विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अब जो भी मर्यादाएं और परंपराएं रही हैं, उनका पालन करते हुए काम करेंगे। नियमों, परंपराओं का अध्ययन कर इस दायित्व का निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा।

Q. संवैधानिक पद की बड़ी जिम्मेदारी दी है, आप कैसे निर्वहन करेंगे?
A. मैं पिछले पांच चुनाव जीत कर विधानसभा में पहुंचा हूं। इसलिए सदन में पक्ष-विपक्ष को कैसे साथ लेकर चलना है, इससे भली-भांति परिचित हूं। पूर्व विधानसभा अध्यक्षों के अनुभवों का भी लाभ लूंगा।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग