18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics: एक कदम श्रमदान की ओर, एक साथ होकर ajmerites यूं बनें अमृतं-जलम् अभियान का हिस्सा

घूघरा तालाब में पानी की आवक मार्ग (कैचमेंट एरिया) में बने अवरोधों को हटाने के लिए खुदाई कार्य में ग्रामीणों के साथ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रमदान किया।

2 min read
Google source verification
people participate in amratam jalam campaign

घूघरा तालाब में पानी की आवक मार्ग (कैचमेंट एरिया) में बने अवरोधों को हटाने के लिए खुदाई कार्य में ग्रामीणों के साथ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रमदान किया।

people participate in amratam jalam campaign

महिलाएं, पुरुषों ने गेंती-फावड़ों से खुदाई कर मिट्टी को किनारे लगाया। राजस्थान पत्रिका के अमृतं-जलम् अभियान के तहत घूघरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के तालाब में रविवार सुबह खुदाई के साथ श्रमदान किया गया।

people participate in amratam jalam campaign

पहाड़ी क्षेत्र से बरसात का पानी तालाब में बिना अवरोध पहुंच सके एवं मार्ग को सुगम बनाने के लिए खाई को गहरी करने के लिए खुदाई की गई।

people participate in amratam jalam campaign

तालाब में पानी के मार्ग में कंटीली झाडिय़ां हटाने, पत्थरों को हटाने के साथ मार्ग की खुदाई की गई।

people participate in amratam jalam campaign

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुषों के साथ युवाओं की टीम भी जुटी।