
घूघरा तालाब में पानी की आवक मार्ग (कैचमेंट एरिया) में बने अवरोधों को हटाने के लिए खुदाई कार्य में ग्रामीणों के साथ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रमदान किया।

महिलाएं, पुरुषों ने गेंती-फावड़ों से खुदाई कर मिट्टी को किनारे लगाया। राजस्थान पत्रिका के अमृतं-जलम् अभियान के तहत घूघरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के तालाब में रविवार सुबह खुदाई के साथ श्रमदान किया गया।

पहाड़ी क्षेत्र से बरसात का पानी तालाब में बिना अवरोध पहुंच सके एवं मार्ग को सुगम बनाने के लिए खाई को गहरी करने के लिए खुदाई की गई।

तालाब में पानी के मार्ग में कंटीली झाडिय़ां हटाने, पत्थरों को हटाने के साथ मार्ग की खुदाई की गई।

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुषों के साथ युवाओं की टीम भी जुटी।