अजमेर. 84 लाख से भी ज्यादा राम नाम लिखने वाले बुजुर्गों का बुधवार को आजाद पार्क में चल रही 100 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव में सम्मान किया गया। संस्था संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित ने बताया कि ईश्वर सिंह भाटी, हरी सिंह राठौड, प्रमिला कौशिक, उम्मेदाराम चौधरी, तारादेवी शर्मा, बालकिशन टेलर, भानुप्रताप सिंह, रजनी चौहान, ज्योति राठोड, ब्रहम प्रकाश वर्मा, विष्णुदत्त शर्मा समेत 135 भक्तों को सम्मानित किया गया। वयोवृद्ध मोहन प्रकाश माथुर ने कई बार 84 लाख राम नाम लेखन कर कीर्तिमान स्थापित किया। संस्था से जुडे 3500 राम भक्त 84 लाख राम नाम लेखन पूर्ण कर चुके हैं। शाहपुरा जिले के कुडिया खुर्द निवासी मोहनलाल पुरोहित बीते दो दशक से 100 गांवों में राम नाम की रिक्त पुस्तिकाओं का वितरण करने में जुटे हैं।
श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा
सह संयोजक सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि 100 अरब हस्त लिखित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा जारी है। सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक धार्मिक आयोजन में सुंदरकांड, संतों का आशीर्वचन, महाआरती, रामोत्सव हो रहे हैं।