
currency--621x414
कस्बे के स्टेशन रोड स्थित गैस एजेंसी के गैस बॉय को 2 हजार रुपए का जाली नोट देने वाले भवानीखेड़ा निवासी एक युवक को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका लैपटॉप व रंगीन प्रिंटर सहित अन्य उपकरण भी पुलिस ने जब्त कर लिए।
सदर थाना सीआई रामचन्द्र चौधरी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी के संचालक अनुराग गढ़वाल ने शिकायत दी दी कि उनके यहां से भवानीखेड़ा गांव में सुखदेव रावत गैस सिलेंडर सप्लाई का काम देखता है।
सुखदेव ने अमित के माध्यम से 12 व राजू के माध्यम से 3 सिलेंडर मंगवाए। दोनों ने 2-2 हजार रुपए के नये नोट एजेंसी को देकर सिलेंडर ले लिए। जब गढ़वाल ने जब नोट चेक किए तो 2 नोटों पर एक ही नम्बर थे। उसने देखा कि राजू ने जो नोट दिए उसके भी नम्बर समान थे। लेकिन नोट में कुछ भिन्नता थी।
पुलिस ने भवानीखेड़ा में सुखदेव की कम्प्यूटर की दुकान पर छापा मारा। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब उसका लैपटॉप चैक किया तो जो जाली नोट दिया था उसके फोल्डर में उसी सीरिज का नोट स्केन किया हुआ पाया। सीआई चौधरी के अनुसार जिले के इस प्रकार के मामले अजमेर कोतवाली पुलिस में दर्ज होते हैं, इसलिए सुखदेव रावत सहित जब्त सामग्री उन्हें सौंप दी।
Published on:
17 Nov 2016 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
