29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जून के तीस दिन में 14 दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

डेटा डिकोड- पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी, अजमेर में भी सैकड़े की तरफ जा रहा डीजल  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jul 02, 2021

जून के तीस दिन में 14 दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

जून के तीस दिन में 14 दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

मनीष कुमार सिंह

अजमेर. प्रदेश में पारा भले जून के अंतिम दिनों में चढ़ा लेकिन लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम ने आमजन के पसीने छुड़ाए रखे। जून माह के तीस दिन में से 14 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में निरंतर बढ़े। यानी हर दूसरे दिन वाहनों का ईंधन महंगा होता चला गया। अजमेर में पेट्रोल जहां पहले ही सैकड़ा लगा चुका है, वहीं डीजल भी अब वैसी ही चाल पर है।

डीजल, पेट्रोल से 44 पैसे कम

पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी जमाने में पचास फीसदी का अंतर हुआ करता था। लेकिन अब वैसे हालात नहीं हैं। एक से तीन जून के बीच पेट्रोल चौदह बार में 4.13 रुपए बढ़ा जबकि डीजल के दाम में 3.66 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि पेट्रोल के मुकाबले डीजल 44 पैसे कम रहा। जब भी पढ़ोत्तरी हुई तब डीजल के दाम लगभग 2 से 5 पैसे का अंतर रहा लेकिन 16 जून व फिर 24 जून के बढ़ोतरी में 12 और 19 पैसे का अंतर था।
यहां हैं डिपो

अजमेर-जयपुर के मुकाबले प्रदेश के श्रीगंगानगर समेत अन्य सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम में 3 से 4 रुपए का अंतर देखा गया। प्रदेश में तीनों पेट्रोलियम कम्पनी के विभिन्न जिलों में डिपो हैं। बीपीसीएल, आईओसी व एचपीसीएल का जयपुर, अजमेर, जोधपुर और कोटा में ऑयल डिपो है।

बढ़ेगी महंगाई. . .

पेट्रोल-डीजल के अन्तरराष्ट्रीय बाजार में रेट घटने-बढऩे के अलावा स्थानीय खर्च भी जोड़ा जाता है। गुजरात रिफायनरी से प्रदेश में बने डिपो तक पाइप लाइन से सप्लाई आने व डिपो से पम्प तक की सप्लाई का खर्च, छीजत समेत तमाम खर्च जुडऩे के बाद दर निर्धारित होती है। पेट्रोलियम उत्पादों की दर में बढ़ोतरी का असर रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों पर भी पडऩा तय है।

रमेश ब्रह्मवर, संरक्षक, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन

अजमेर में दाम (रुपये/प्रति लीटर)

आईओसी पेट्रोल-105.17, डीजल-97.95

बीपी पेट्रोल-105.25, डीजल- 98.03

एचपी पेट्रोल-105.23, डीजल-98.00

कब-कब बढ़े दाम (पैसे/प्रति लीटर)

तारीख -पेट्रोल -डीजल
1 जून -27 -22

4 जून -28 -31
6 जून -29 -29

9 जून -26 -27
11 जून -30 -30

12 जून -29 -25
14 जून -30 -32

16 जून -26 -14
18 जून -28 -31

20 जून -31 -30
22 जून -29 -28

24 जून -27 -08
26 जून -37 -27

29 जून -36 -30
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ोत्तरी पैसे में(नोट-वृद्धि आरपीडीए के अनुसार)

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग