
electric bill
अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली के बिल में अब फोन नंबर का कॉलम प्रारंभ किया है। खाली कॉलम वाले उपभोक्ता अपना मोबाइल फोन नंबर संबंधित सब-डिवीजन में जाकर इंद्राज करा सकेंगे। इससे उपभोक्ताओं को मोबाइल पर डिस्कॉम से संबंधित जानकारी मिल सकेगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। आधे उपभोक्ताओं ने नंबर उपलब्ध करा दिए हैं। इसमें कुछ उपभोक्ताओं के मैसेज पहुंचना प्रारंभ हो गए है, जबकि आधे उपभोक्ता इससे महरूम हैं। अब निगम की ओर से बिजली के बिल में मोबाइल नंबर का कॉलम प्रारंभ किया है।
electric electric मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाले उपभोक्ताओं के कॉलम में नम्बर अंकित हैं, जबकि जिन्होंने नंबर उपलब्ध नहीं कराया है उनका कॉलम खाली आएगा। उपभोक्ता संबंधित सब-डिवीजन में मोबाइल नंबर अंकित करा सकता है और त्रुटिपूर्ण नंबर को दुरुस्त भी करा सकेगा। उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर इन्द्राज होने पर उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने गत 5 सितम्बर के अंक में 'आधे उपभोक्ताओं को मिल रही सूचनाएं शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
Published on:
07 Sept 2016 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
