18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर दोस्ती कर लिए फोटो, अब कर रहे ब्लैकमेल

- पीडि़त महिला ने दर्ज कराया मामला अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती किसी को भी भारी पड़ सकती है। महिलाओं को तो इस संबंध में खासी सावधानी रखने की आवश्यकता है। यहां फेसबुक पर दोस्ती के बहाने महिला को ब्लैकमेल करने का वाकया धौलपुर में सामने आया है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Oct 03, 2021

crime (symbolic photo)

crime (symbolic photo)

धौलपुर. अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती किसी को भी भारी पड़ सकती है। महिलाओं को तो इस संबंध में खासी सावधानी रखने की आवश्यकता है। यहां फेसबुक पर दोस्ती के बहाने महिला को ब्लैकमेल करने का वाकया धौलपुर में सामने आया है। मामला धौलपुर शहर के सदर थाना इलाके के एक गांव का है। जहां कुछ युवाओं ने फेसबुक पर पहले एक महिला से दोस्ती की, उसके बाद वीडियो कॉलिंग पर बातचीत के दौरान उसके फोटो खींच लिए। अब इन युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसे लेकर पीडि़ता की ओर से सदर थाना धौलपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है मामला
दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर ओमप्रकाश निवासी सरकन खेड़ा का फोन आया, जो कि मजाक करने लगा। इस पर महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद सतीश वालेका नगला का फोन आया और वह धमकी देने लगा कि तूने ओमप्रकाश का नंबर क्यों ब्लॉक कर दिया। जिस पर महिला ने ये नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद अलग अलग नंबरों से महिला के पास कभी कॉल तो कभी वीडियो कॉल आने लगे और 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। साथ ही धमकी देने लगे कि यदि रुपए नहीं दिए तो हम तेरे आदमी को जान से मार देंगे, हमारे पास तेरे फोटो हैं, जिन्हें फेसबुक पर डाल देंगे। करीब 2 माह पहले सतीश का फोन आया कि मुझे 50 हजार रुपए दे दो, मैं रामअवतार को भेज रहा हूं। जिस पर रामावतार घर के बाहर आया, जिस पर मैंने 50 हजार की बजाय 30 हजार रुपए छत से फेंक दिए। इसके कुछ दिन बाद फिर धमकी आने लगी और ब्लैकमेल करने लगे। राजू का फोन आया कि मुझे 50 हजार रुपए दे दो नहीं तो तेरे फोटो फेसबुक पर डालूंगा, मैं तेरे पास लड़का भेज रहा हूं। जिसके बाद एक लका मेरे से 20 हजार रुपए ले गया। मुकदमे में बताया गया है कि ओमप्रकाश, सतीश, प्रवेश, रामअवतार, दीपक मुझे सभी मिलकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। यह लोग नए नए नंबर से फोन कर रहे हैं। पीडि़ता ने बताया कि इन लोगों ने फेसबुक से मेरा नंबर लिया था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना हैमहिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।- दीपक कुमार, थाना प्रभारी, सदर थाना धौलपुर