बच्चों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों का सैलाब उमड़ा। सभी में मनपसंद कोर्स में खुद को तराशने का जज्बा नजर आया।
शहरवासियों की कुछ नया सीखने की चाहत को पंख लग गए। जोश, उत्साह और उल्लास के साथ प्रतिभागियों ने पत्रिका इन एज्यूकेशन तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन बालुपुरा में शुरू हुए समर कैंप-2023 में कदम बढ़ाए। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों का सैलाब उमड़ा। सभी में मनपसंद कोर्स में खुद को तराशने का जज्बा नजर आया।
सुबह 8 बजे से बच्चे, नौजवान, महिलाएं और शहरवासी कैंप में पहुंचना शुरू हो गए। बच्चों ने एरोबिक्स, योगा, स्केटिंग, वेस्टर्न डांस, ऐरोबिक, जुम्बा, वैदिक मैथ्स मेहन्दी, पेंटिंग में जज्बा दिखाया। इसी तरह आर्ट एंड क्राफ्ट, कथक कोर्स की क्लास भी नौजवानों और बच्चों की चहल-पहल से आबाद हो गई। सभी में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कुछ अलग करने का जोश दिखाई दिया। खासतौर पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन
समर स्कूल में प्रवेश को लेकर शहरवासियों ने उत्साह दिखाया। बालुपुरा स्कूल में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किए गए। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को भी जारी रहेंगे।
तराश रहे दक्ष ट्रेनर्स
समर स्कूल के दौरान विभिन्न कोर्सेज में दक्ष ट्रेनर्स शहर की प्रतिभाओं को तराशकर हुनरमंद बनाएंगे। ट्रेनर्स के निर्देशन और बताए गए गुर सीखकर बच्चों, युवाओं, बालिकाओं, महिलाओं को भविष्य में कॅरियर बनाने में मदद मिलेगी।
पत्रिका इन एज्यूकेशन का कैंप करीब 18 साल से जारी है। कैंप में अब तक हजारों स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्स करने के बाद स्टार्ट अप और इंस्टीट्यूट भी शुरू कर चुके हैं। कुछ ट्रेनर्स ने तो प्रोफेशनल ग्रुप बनाए हैं। वे जिला प्रशासन और सरकार से जुड़े कार्यक्रमों में शो भी करते हैं।