
ajmer dargah news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी साथ-साथ भेज रहे चादर
Ajmer sharif urs 2022 ख्वाजा साहब के 810वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रविवार को चादर पेश की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी की चादर लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं सुबह 11.30 बजे दरगाह आएंगे। वहीं सोनिया की चादर लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी अजय माकन, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी दोपहर 12.15 बजे दरगाह आएंगे।
दरगाह में सीएम गहलोत की चादर पेश
अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चादर पेश की गई। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली चादर लेकर दरगाह पहुंचे। उन्होंने दरगाह में चादर पेश कर मुख्यमंत्री गहलोत का संदेश पढ़ कर सुनाया।
बुधवाली शनिवार दोपहर 2.30 बजे पुलिस सुरक्षा के बीच चादर लेकर दरगाह पहुंचे। इस दौरान निजाम गेट से आस्ताना शरीफ तक आरएसी और पुलिस के जवानों ने विशेष सुरक्षा घेरा बनाए रखा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, हाजी इंसाफ अली आदि मौजूद रहे।
कायम रहें भाईचारा-सद्भाव
गहलोत ने उर्स के मौके पर भेजे अपने संदेश में कहा कि आज के दौर में मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं। तब गरीब नवाज का कौमी एकता का पैगाम ज्यादा प्रासंगिक हो जाता है। गरीब नवाज ने कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एकदूसरे से भाईचारा, सद्भाव कायम रखने और मुल्क की बेहबूदी और खुदा की इबादत पर जोर दिया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने भेजी चादर
अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें सालाना उर्स के मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से शनिवार को अजमेर स्थित दरगाह पर चादर पेश की गई। राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से प्रदेशवासियों के सुखद स्वास्थ्य, खुशहाली, समृद्धि और संपन्नता की दुआ करते हुए देश-दुनिया से आ रहे जायरीन को मुबारकबाद भी दी गई। राज्यपाल के परिसहाय राजऋषि वर्मा ने शनिवार को मजार शरीफ पर राज्यपाल की तरफ से चादर पेश की।
Updated on:
07 Feb 2022 09:19 pm
Published on:
06 Feb 2022 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
