वसुंधरा राजे, सीपी जोशी, सांसद भागीरथ चौधरी ने किया स्वागत
अजमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपराह्न 3.50 पर पुष्कर पहुंच गए। उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान विधायक सुरेश रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक व लोक कलाकारों ने उनका अभिवादन किया। इससे पहले वे विशेष विमान से किशनगढ़ पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब 3 बजे किशनगढ़ पहुंच। यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद भागीरथ चौथरी, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित अन्य ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है। पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मंदिर पर पुलिस का पहरा है। आम आदमी का प्रवेश बंद कर दिया गया है। उधर प्रधानमंत्री के आने को लेकर लोक कलाकारों में उत्साह रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पुष्कर के चित्रकूट धाम के संत पाठक, चित्य संस्थान अजमेर की साध्वी अनादि सरस्वती, रामसर आश्रम के संत नंदसरन राम को सुरक्षा जांच के बाद ब्रह्मा मंदिर के दरवाजे से प्रवेश कर दिए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर को खाली करा लिया है। एसपीजी सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर परिसर को अपने घेरे में ले लिया है कोई हालात हेलीपैड के भी हैं।