19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi in Rajasthan- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर में पहुंचेंगे, कर सकते हैं नई योजना की घोषणा

8 लोकसभा व 45 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता व आमजन जुटेंगे विधायक अनिता भदेल व युवाओं के हाथों पर छाए पीएम मोदी, टैटू बनवाए  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

May 31, 2023

PM Modi in Rajasthan- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर में पहुंचेंगे, कर सकते हैं नई योजना की घोषणा

PM Modi in Rajasthan- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर में पहुंचेंगे, कर सकते हैं नई योजना की घोषणा

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीर्थराज पुष्कर के दर्शन करने के बाद कायड़ विश्रामस्थली में सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नौ साल के कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने के साथ नई योजना की घोषणा भी कर सकते हैं। वहीं राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल के बाद राजस्थान में पहली सभा की तैयारी भाजपा संगठन चुनावी आगाज के रूप में कर रहा है। सभा में भीड़ जुटाने के लिए 8 लोकसभा क्षेत्र एवं 45 विधानसभा क्षेत्र का चयन किया गया है।
राज्य के केन्द्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण
मोदी की सभा में राजस्थान से केन्द्र के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया है। मंच पर केन्द्रीय मंत्रियों के साथ सांसद एवं विधायकों को मंच पर बैठाने की व्यवस्था की गई है।
एक माह तक चलेगा सघन प्रचार-प्रसार
मोदी की सभा के बाद राजस्थान में एक महीने तक सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं का सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
अजमेर शहर में लगाई 300 बसों
अजमेर शहर में उत्तर एवं दक्षिण विस क्षेत्र के लिए 300 बसों की व्यवस्था की गई है। वहीं 100- 100 अन्य वाहन लगाए गए हैं।

युवाओं के हाथों पर छाए पीएम मोदी, टैटू बनवाए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को आयोजित सभा को लेकर युवाओं में उत्साह है। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के नेतृत्व में मंगलवार को विधायक कार्यालय पर 150 युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का टेटू बनवाया। विधायक भदेल ने बताया कि पीएम मोदी की सभा को लेकर युवा उत्साहित है। इस उत्साह को वे अपने हाथों पर टेटू बनवाकर व्यक्त कर रहे हैं। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 150 युवाओं ने हाथों पर टेटू बनवाएं है। इनमें झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष हेमंत सांखला, गजेन्द्र कुमार, विनोद बागोरिया, गंगा सिंह, श्याम तंवर, कमलेश मोर्य, कैलाश अजमेरा, कैलाश सांखला, सुरेन्द्र वर्णवाल सहित अन्य शामिल हैं।

तैयारियों में जुटे हैं नेता-कार्यकर्ता
यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, महापौर ब्रजलता हाड़ा, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, उप महापौर नीरज जैन, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद के के त्रिपाठी, अजय वर्मा, राजू साहू, सुभाष जाटव, हेमंत सांखला, प्रकाश बंसल, मोहित जैन, नितेश आत्रेय, अनीष मोयल, रचित कच्छावा, प्रवीण जैन, अरविन्द शर्मा (गिरधर) सहित अन्य तैयारियों में जुटे हैं।