18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

PM Modi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे में रहेगी खास सिक्योरिटी

अफसरों ने लिया जायजापुलिस अफसरों ने कायड़ विश्राम स्थली से गेगल-गगवाना क्षेत्र, अशोक उद्यान समेत आस-पास के इलाके का जायजा लिया।

Google source verification

पीएम नरेंद्र मोदी की 31 मई को कायड़ विश्राम स्थली में सभा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।एसपी जाट और अफसर पैदल चलकर दस नंबर गेट के सामने पहुंचे। उन्होंने वीआईपी पार्किंग को देखा। यहां से मंत्रियों, विधायकों और अन्य वीआईपी की प्रवेश व्यवस्था देखी गई। इसके अलावा जयपुर से आने वाले लोगों के लिए आकाशवाणी के समीप पार्किंग तथा एक नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था देखी। पार्किंग से गेट तक बल्लियां से बेरिकेडिंग रहेगी।

पीएम विजिट को लेकर कई जगह नाकाबंदी
अजमेर. पीएम के दौर को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई हैं। शुक्रवार शाम से अजमेर के विभिन्न प्रवेश द्वार पर नाकाबंदी शुरू हो गई। पुलिस ने मदस विश्वविद्यालय-जयपुर रोड तिराहा, अशोक उद्यान, कायड़ विश्राम स्थली सहित ब्यावर रोड पर बेरिकेडिंग लगाई है। आने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

अफसरों ने लिया जायजापुलिस अफसरों ने कायड़ विश्राम स्थली से गेगल-गगवाना क्षेत्र, अशोक उद्यान समेत आस-पास के इलाके का जायजा लिया। पीएम के अजमेर आगमन और वापसी तक सुरक्षा इंतजाम, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और अन्य इंतजाम किए जाएंगे।

 

 

मोदी के 9 साल बनाम कांग्रेस के 50 साल : राठौड़
मुहामी. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र मोदी की अजमेर यात्रा के संयोजक राजेंद्र राठौड़ ने पुष्कर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बिरला सिटी वाटर पार्क स्थित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के 9 साल कांग्रेस के 50 साल की तुलना में बहुत ज्यादा है और अजमेर में होने जा रहे इस कार्यक्रम को अतिमहत्वपूर्ण माना जा सकता है क्योंकि मोदी जी ने अपने 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल का कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम करने के लिए अजमेर की पावन धरा को चुना है। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के मीडिया प्रभारी एडवोकेट प्रकाश रावत ने बताया कि पुष्कर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने राठौड़ की बात में हुंकार भरते हुए 31 मई को नरेंद्र मोदी की सभा में 31000 लोगों के साथ शामिल होने का विश्वास दिलाया। वरिष्ट नेता ओंकार सिंह लखावत ने पैरा फेरी गांव के लोगों को इस यात्रा में पधारने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने संबोधित करते हुए कहां की मंत्री नरेंद्र मोदी की किए यात्रा कांग्रेस के ताबूत में कील ठोकने का काम करेगी। विधायक सुरेश सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस यात्रा को यज्ञ बताकर इसमें अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आहुति देने की अपील की। मंच का संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट जीतमल प्रजापत ने किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8langh