30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

video : पूर्व सभापति बबीता चौहान प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, अब फिर खानी पड़ेगी सभापति साहिबा को जेल की हवा

https://www.patrika.com/ajmer-news/

Google source verification

अजमेर. ब्यावर नगर परिषद की पूर्व सभापति बबीता चौहान को सोमवार दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने बबीता चौहान से निर्दलीय गुरूबच्चन सिंह छाबड़ा के कॉम्पलेक्स का नक्शा पास करने की एवज में बतौर रिश्वत दुकान लेने के संबंध में पड़ताल की। पूछताछ के बाद बबीता चौहान को पुन: अदालत में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एसीबी अजमेर चौकी) सी.पी शर्मा ने बताया कि ब्यावर के निर्दलीय पार्षद गुरुशरण सिंह छाबड़ा की अप्रेल में दी गई शिकायत के मामले में सोमवार को ब्यावर पूर्व सभापति बबीता चौहान को अजमेर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। छाबड़ा ने शिकायत में बताया कि उसने ब्यावर में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण किया। जिसका नक्शा पास करने की एवज में सभापति व उनके पति ने बतौर रिश्वत दो दुकान की डिमांड की जिनकी बाजार कीमत करीब 78 लाख रुपए है।

 

छाबड़ा की शिकायत का सत्यापन किया गया लेकिन कुछ दिन बाद ही डॉ जैन की शिकायत मिल गई। एसीबी ने डॉ. राजीव जैन की शिकायत का भी सत्यापन किया तो आरोप सही पाए। एसीबी ने डॉ. जैन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बबीता चौहान, उसके पति नरेन्द्र चौहान और जीजा शिवप्रसाद मारोठिया को सवा दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूर्व पार्षद गुरुचरण छाबड़ा के मामले में तफ्तीश के लिए सोमवार को बबीता चौहान को गिरफ्तार कर पड़ताल की गई।

 

सविता कांकाणी के नाम एग्रीमेंट शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया कि बबीता चौहान ने छाबड़ा से कॉम्पलेक्स का नक्शा स्वीकृत कराने के लिए दो दुकान की डिमांड की लेकिन उनमें कॉम्पलेक्स में सामने की एक दुकान पर सहमति बनी। चौहान दम्पति ने दुकान का एग्रीमेंट करवाने के लिए छाबड़ा से पहले पांच लाख रुपए नकद देने के लिए कहा। ताकि एग्रीमेंट डमी कॉलेज रोड निवासी सविता कांकाणी के बैंक खाते में डाले ताकि करार के वक्त छाबड़ा को दिए जा सके। बबीता चौहान के कहे अनुसार छाबड़ा ने 11 अप्रेल 2018 को 5 लाख रुपए सविता कांकाणी के खाते में डाल दिए।

 

उसने सविता कांकाणी के नाम एग्रीमेंट करवाने के बाद दस्तावेज बबीता चौहान के घर पहुंचा दिया। जिसको एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई के दौरान बबीता चौहान के मकान से बरामद किया था। कशीदे का काम करती है सविता एसीबी जांच में सामने आया कि बबीता चौहान ने छाबड़ा से ली दुकान का एग्रीमेंट परिचित सविता कांकाणी के नाम से कराया। सविता ब्यावर में कशीदे का काम करती है। प्रकरण की अनुसंधान में जुटी एसीबी ने गतदिनों सविता के भी बयान दर्ज किए थे। जेईएन ने भी मांगी रिश्वत शर्मा ने बताया कि छाबड़ा के कॉम्पलेक्स का नक्शा स्वीकृत का मामला सभापति बबीता चौहान के दुकान लेने तक ही खत्म नहीं हुआ।

 

नक्शा स्वीकृति पर हस्ताक्षर के हदले ब्यावर नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता(जेईएन) साबिर अली ने छाबड़ा से 3 व 9 जुलाई 2018 को 2 लाख रुपए की मांग की। यह रहकम स्वयं, एटीपी, एईएन के लिए मांगी। एसीबी ने इसका सत्यापन किया था। डॉ. जैन की शिकायत पर एसीबी ने समान्तर अनुसंधान करते हुए सभापति बबीता चौहान, उसके पति और जीजा को सवा दो लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा।

 

भवन निर्माण समिति के हुए बयान एसीबी ने पिछले दिनों ब्यावर नगर परिषद भवन निर्माण समिति के पदाधिकारियों के भी बयान दर्ज किए। इसमें समिति अध्यक्ष व पार्षद लेखराज कंवरिया, पूजा कुमावत, कौशल्या, सीमा शर्मा, देवेन्द्र सेन, राहुल चतुर्वेदी शामिल थे। वहीं नगर नियोजक सहायक नितिन मीणा, सहायक अभियंता ओमप्रकाश साहू और सहायक अभियंता ओमप्रकाश चौधरी के भी एसीबी में बयान दर्ज किए। जांच व बयानों में लिप्तता उजागर होने पर मामले में कुछ गिरफ्तारी होने की संभावना है।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़