21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

कड़ाके की ठण्ड में आधी रात को सड़क पर उतरे देवदूत, जिसने देखा उसकी आंखें रह गई फटी की फटी

पीसांगन में खाकी ने निभाये सामाजिक सरोकार.. आधी रात को निराश्रितो को डेरो पर जाकर बांटे कंबल.....

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Dec 31, 2019

पीसांगन. अपने कंधों पर कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली खाकी अब डीजीपी व टाइगर के निर्देश पर सामाजिक सरोकार भी बखूबी निभा रही है। इस कड़ी में पीसांगन पुलिस आधी रात को थाना क्षेत्र में स्थित निराश्रितो के पास पहुंची और सर्दी से ठिठुरते इन लोगों को अपनी ओर से नि:शुल्क कंबल वितरित किए।

@Winter 2019: सर्दी ने तोड़े अब कहीं चाय न तोड़ दे रिकॉर्ड..

थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव व जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार पुलिस परिवार ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा ग्राम पंचायत अंतर्गत अखेपुरा में घुमंतू कालबेलिया समाज के डेरो के अलावा बुधवाड़ा में रामपुरा डाबला सरहद के समीप भोपा ढाणी पहुंचे। जहां पर सर्दी से ठिठुरते लोगों को उनके द्वारा नि:शुल्क कंम्बल वितरित किए गए।

Cold 2019 : जाते साल में सर्दी ने खाया ताव तो सुलगे अलाव….

थानाधिकारी राठौड़ ने कहा कि निराश्रितों की सेवा ही वास्तव में समाज सेवा है। वही आधी रात को अपने डेरो पर खाकी को सामाजिक सरोकार निभाते देख निराश्रित लोग भी फूले नहीं समाए और खाकी के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा एएसआई तेजमल मीणा, हैड कांस्टेबल रामलाल जाट, बीट कांस्टेबल रूपा राम चौधरी, राजेंद्र सिंह, शोभाराम जाखड़ व सुखपाल पड़ौदा मौजूद रहे।

Weather Ajmer : कोहरे में ऐसा नहीं देखा होगा आपने अजमेर ….देखिए वीडियो