19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो…हाइवे पर रॉन्ग साइड आने वालों से पुलिस ने की समझाइश, आज से चालान

परबतपुरा, माखुपुरा बाइपास पर बदली व्यवस्था के बाद पहले दिन समझाइश, पत्रिका : खबर का असर(24 मई को प्रकाशित )  

Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 25, 2023

अजमेर. परबतपुरा बाइपास पर बुधवार को भी बदहाल ट्रैफिक के हालात जस के तस रहे। दुपहिया, चौपहिया छोटे वाहनों के साथ भारी मालवाहक वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘रॉन्ग साइड’ दौड़ते नजर आए। हालांकि आदर्शनगर थाना पुलिस ने माखुपुरा रीको एरिया के पास रॉन्ग साइड चलते वाहन के चालकों से समझाइश की। थाना पुलिस गुरूवार से चालान की कार्रवाई शुरू करेगी।

हरकत में आई पुलिस
‘पत्रिका’ में बुधवार के अंक में ‘सर्विस लेन पर बढ़ा दबाव, रॉन्ग साइड आते वाहनों से हादसों का खतरा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद आदर्शनगर थाने के एएसआई भूरी सिंह व टीम ने माखुपुरा रीको एरिया तिराहे व चरनाल पेट्रोल पम्प के सामने सर्विस लेन पर खड़े भारी वाहनों के चालक से समझाइश कर हटवाया। चरनाल पम्प व खालसा पेट्रोल पम्प के सामने अवैध कट बंद होने से रॉन्ग साइड चल रहे वाहन चालकों से भी समझाइश की।

हाइवे पर रॉन्ग साइड आने वालों से पुलिस ने की समझाइश, आज से चालान

सेंदरिया चौराहे पर दबाव
दूसरे दिन भी अजमेर और नसीराबाद की ओर जाने वाले वाहनों का दबाव सेंदरिया चौराहे पर रहा। सर्विस लेन कट से आगे निकले वाहन दिनभर भटकते रहे। अधिकांश वाहन रॉन्ग साइड जाकर वापस लौटे। वाहन चालकों ने भी अपनी परेशानी बताई। जिस पर पुलिस ने भी उन्हें समझाइश व हिदायत देकर छोड़ा।

दिशा सूचकों का अभाव

ट्रेलर चालक का कहना था कि सेंदरिया कट पर सर्विस लेन से संबंधित दिशा-निर्देश या साइन बोर्ड नजर नहीं आया। ऐसे में काफी दूर आगे जाने के बाद जब कट बंद होने का पता चला तो रॉन्ग साइड से लौटना पड़ा। राजमार्ग प्राधिकरण को बड़े बोर्ड व चिह्न लगाने चाहिएं।

हाइवे पर रॉन्ग साइड आने वालों से पुलिस ने की समझाइश, आज से चालान

——-एक्सपर्ट व्यू———
राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण भारी वाहन व चौपहिया वाहन और लम्बी दूरी के लिहाज से किया जाता है। स्थानीय वाहनों के लिए सर्विस लेन और अण्डरपास की व्यवस्था की जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट बंद करने का उद्देश्य भी बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं और उसमें जान गंवाने वालों की संख्या में कमी लाना है। आमजन को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करना न केवल स्वयं बल्कि दूसरे की जिन्दगी बचाने में भी अहम भूमिका अदा करता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रॉन्ग साइड चलने वाले और निर्धारित रफ्तार से ज्यादा चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ इन्टर सेप्टर वाहन के जरिए कार्रवाई की जाती रही है।

रामअवतार चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक(यातायात)