
remove of government word
अजमेर. इंजीनियरिंग कॉलेज (engineering colleges) नाम के आगे ‘राजकीय’ (government) शब्द हटाने की कवायद शुरू हो गई है। बॉयज (boys college) और महिला इंजीनियरिंग कॉलेज (mahila engineering college) की बोर्ड ऑफ गवर्नर (BOG) की बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद यह लागू किया जाएगा।
राज्य में अजमेर (ajmer) के बॉयज और महिला इंजीनियरिंग कॉलेज समेत झालावाड़ (jhalawar), भरतपुर (bharatpur), बीकानेर (bikaner), बांसवाड़ा (banswara), धौलपुर (dhaulpur), करौली (karauli), बारां (baran)और बाडमेर (barmer) के अलावा भीलवाड़ा (bhilwara) में इंजीनियरिंग कॉलेज (engineering college) संचालित है। यह कॉलेज करीब 20-30 साल से अपने नाम के आगे राजकीय (government) शब्द लिख रहे हैं।
राजकीय शब्द का प्रयोग नहीं
तकनीकी शिक्षा विभाग (technical education dept) के संयुक्त सचिव ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्यों को पत्र (letter to principals) भेजा है। इसमें साफ कहा गया है कि कॉलेज राजकीय शब्द का (remove govt word) प्रयोग नहीं करेंगे। इनके नाम अब अंग्रेजी में ‘एन ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान ’ लिखे जाएंगे।
बोर्ड ऑफ गवर्नर बैठक 9 को
प्राचार्य डॉ. जितेंद्र डीगवाल ने बताया कि बॉयज और महिला इंजीनियरिंंग कॉलेज की बोर्ड ऑफ गवर्नर (board of governors )की बैठक 9 सितंबर को होगी। नियमानुसार इसमें सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग के आदेश (order) को रखा जाएगा। बैठक में फैसला होने के बाद दोनों कॉलेज के नाम के आगे राजकीय शब्द हटाया जाएगा।
स्वायत्तशासी संस्थाओं के अधीन
प्रदेश में 1997-98 और उसके बाद स्थापित अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन स्वायत्तशासी समितियां (autonomous committee)कर रही हैं। इनकी बोर्ड ऑफ गवनर्स में तकनीकी शिक्षाविद्, व्यवसायी (businessman), शिक्षक (teachers) और अफसर (officers) शामिल हैं। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष हैं।
Published on:
31 Aug 2019 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
