18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉश इलाके बदहाल. .बंद लाइट, सड़क-नालों का बुरा हाल

एलआईसी कॉलोनी की गलियाें के नाले क्षतिग्रस्त, सड़कों पर गड्ढे, गलियों में अंधकार वैशाली नगर क्षेत्र से सटी एलआईसी कॉलोनी बदहाली का शिकार है। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र में नालियां टूटी पड़ी हैं, नालों का कचरा सालों से नहीं निकाला गया है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 10, 2023

पॉश इलाके बदहाल. .बंद लाइट, सड़क-नालों का बुरा हाल

पॉश इलाके बदहाल. .बंद लाइट, सड़क-नालों का बुरा हाल

अजमेर. वैशाली नगर क्षेत्र से सटी एलआईसी कॉलोनी बदहाली का शिकार है। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र में नालियां टूटी पड़ी हैं, नालों का कचरा सालों से नहीं निकाला गया है। गलियों की स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं। मुख्य मार्ग पर सीवरेज लाइन के फेरो कवर सड़क के लेवल में नहीं होने से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी भुगतनी पड़ती है।

नालों की सफाई नहीं, टूटी रिटेनिंग वॉल

कॉलोनी में बने नाले गंदगी व कचरे से अटे पड़े हैं। जिससे बारिश का पानी नालों से निकलकर सड़क पर आ जाता है। सफाई नहीं होेने से बदबू का आलम व मच्छरों की भरमार है।

सड़कें बदहाल, चलना दुश्वार

सीवरेज लाइन डाले जाने के बाद मरम्मत नहीं होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे यहां डामर कटने से कंकरीट फैल मी है। जिससे दुपहिया वाहन चालक असंतुलित होते रहते हैं। एक बंद पड़े मकान में आए दिन सांप-बिच्छू निकलते रहते हैं। मकान की साफ सफाई का आग्रह करने के बावजूद मकान मालिक सुनवाई नहीं कर रहा।

लाइटें बंद, स्पीडब्रेकर की दरकार

क्षेत्रवासियों का कहना है कि गलियों में बच्चे खेलते रहते हैं। कॉलोनियों में आने-जाने वाले वाहन तेजी से गुजरते हैं जिससे दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। महिलाओं ने यहां स्पीडब्रेकर बनाने की मांग की है। स्ट्रीट लाइटें बंद होने से वारदात का भी डर बना रहता है ।इनका कहना हैक्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें बंद होने से रात्रि में कई गलियों में अंधेरा रहता है। जिससे वारदात की आशंका बनी रहती है। गली में तेजी से वाहन गुजरते हैं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पार्षद को भी बोला लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शोभा जैन

सड़कों की मरम्मत की जानी चाहिए। कई सालों से नालों की सफाई नहीं हुई। सीवरेज खुदाई के बाद यहां सड़कों को दुरुस्त नहीं करने से वाहन चलाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। बंदरों का भी आतंक है।

सपना गुप्ता