17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब साइन नहीं मोबाइल पर लगाइए अंगूठा, पोस्टमैन यूं देंगे आपको डिलीवरी

पोस्टमैन मोबाइल एप्प लॉन्च । डाक विभाग ने पेपरलेस वर्र्किंग को बढ़ावा देने के लिए की शुरुआत।

2 min read
Google source verification
postman mobile app launch

postman mobile app launch

रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, सीओडी पार्सल की डिलीवरी के बाद पोस्टमैन अब आपसे हस्ताक्षर करने की बजाय अंगूठा लगाने को कहे तो चौंकिएगा मत। डाक विभाग अब पेपरलैस तथा स्मार्ट वर्र्किंग की तरफ बढ़ रहा है। विभाग ने इसके लिए 'पोस्टमैन मोबाइल एप्प लॉन्च किया है।

इसके जरिए रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, सीओडी पार्सल की डिलीवरी के बाद पोस्टमैन अब उपभोक्ता से रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाने के बजाए अपने मोबाइल पर ही अंगूठा लगवाएगा।

इसकी सूचना विभाग सहित भेजने वाले के मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। इससे डाक डिलीवरी में तेजी तथा पारदर्शिता आएगी। विभाग का डाटा त्वरित गति से अपडेट होगा। अब तक डाक डिलीवरी के बाद डाकिया हस्ताक्षर लेता था तथा उसके दुबारा डाकघर पहुंचकर वितरण का अपडेट करता था। इससे अनावश्यक देरी होती थी और डाक वितरण भी असर पड़ता था।

पोस्टमैन मोबाइल एप्प से समय की बचत होगी डाक डिलीवरी के बाद वास्तविक ऑनलाइन वितरण की मॉनिटरिंग भी हो सकेगी। इस स्मार्टफोन के द्वारा पोस्टमैन द्वारा एंड्रॉइड एप्प की सहायता से वितरण के समय ही डाक प्राप्त करने वाले के हस्ताक्षर स्कैन कर ऑन लाइन अपडेट होने से डाक विभाग की ई-कॉमर्स बिजनेस में वृद्धि होगी तथा आमजन को डाक वितरण की सूचना शीघ्र उपलब्ध होगी।

पूरे देश में होगी शुरुआत

डाक विभाग ने देश के 9 बड़े शहरों में इस मोबाइल एप्प को पिछले वर्ष लॉन्च किया था। इसकी सफलता के बाद इसे अब पूरे देश में लागू करने की तैयारी की जा रही है। योजना के प्रथम चरण में राजस्थान में डाकियों को 1 हजार 48 स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाए गए हैं।

राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र अजमेर के तहत सात डाक मंडलों अजमेर, कोटा, उदयपुर, उदयपुर, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ व डूंगरपुर 43 डाकघरों का चयन करते हुए इन डाकघरों में 313 स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए गए हैं।

अजमेर डाक मंडल के 9, कोटा के 10, उदयपुर के 20 डाकघर व इसके साथ ही ब्यावर, भीलवड़ा, चित्तौडग़ढ़ व बासंवाड़ा के प्रधान डाकघर में कार्यरत पोस्टमैन इस स्मार्टफोन का उपयोग करेंगे। डाकघर में हाल ही इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।

ये भी पढ़ें

image