21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टमैन एक दिन में कर सकेंगे 1 लाख तक पेमेंट

लॉकडाउन में डाक विभाग ने भुगतान की सीमा बढ़ाई

2 min read
Google source verification
moneylenders

moneylenders

अजमेर. लॉकडाउन lock down के दौरान डाक विभाग की ओर से लोगों को घर बैठे उनके बैंक खाते से रकम मुहैयाpay कराने के लिए पोस्टमैन Postmen की दैनिक लिमिट बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। बैंक खाताधारक संबंधित क्षेत्रों के लिए जारी डाक विभाग के फोन नंबर पर कॉल कर घर बैठे ही अपने बैंक खाते में से रकम हासिल कर सकते हैं। अजमेर के लिए 0145.2432145 तथा किशनगढ़ क्षेत्र के लिए 0146.242300 नम्बर जारी किया गया है।

डाक विभाग द्वारा पूर्व में एक कर्मचारी द्वारा खाताधारकों को भुगतान करने की 25 हजार रुपए की सीमा को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया था। लेकिन कुछ पोस्टमैन की त्वरित कार्यशैली को देखकर विभाग ने अब 50 हजार की भुगतान सीमा अस्थाई तौर पर बढ़ाकर1 लाखlakh रुपए तक कर दी है। पेमेंट लिमिट बढ़ाने के साथ ही प्रधान डाकघर अजमेर के पोस्टमैन अभिषेक सिंह ने दो दिन में ही दो लाख रुपए का जरूरतमंदों को घरों पर जाकर भुगतान कर दिया।

अजमेर मंडल प्रदेश में अव्वल

डाक मंडल अजमेर ने बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 828 ग्राहकों को 25 लाख 60 हजार 499 रुपए का का भुगतान कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधान डाकघर के पोस्टमैन स्टाफ ने 201 ग्राहकों को उनके बैंक खातों की 6 लाख 21 हजार 100 की राशि का घरों पर भुगतान कर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

कफ्र्यू क्षेत्र में पास जारी

जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरुवार को कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में एईपीएस के माध्यम से भुगतान के लिए तीन पोस्टमैन को कफ्र्यू पास जारी किए गए। प्रवर अधीक्षक(डाकघर) पवन कुमार शर्मा ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक से भुगतान कर रहे स्टाफ की सुरक्षा की मांग किए जाने पर उनके द्वारा भुगतान के दौरान पुलिस के जवान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया।

read more: 12 के बजाय साढ़े तीन घंटे में अजमेर पहुंचा दी कोविड टेस्टिंग किट