अजमेर

केंद्र की गलत नीतियां बन रही राज्यों के लिए समस्या: बोहरा

विधायक रोहित बोहरा लगातार रविवार को भी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान सहजपुर, रतनपुर, बसइया लालू, जहानपुर, टेंटुका, बागचोली लोधा, मढ़ाभाऊ, मढ़ाबुजुर्ग, जगरिया पुरा, सीताराम का पुरा, तोर शंकरा में जनसुनवाई की। उन्होंने बिजली, पानी, सडक़ को लेकर आ रही समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।

less than 1 minute read
Apr 25, 2022
केंद्र की गलत नीतियां बन रही राज्यों के लिए समस्या: बोहरा

राजाखेड़ा. विधायक रोहित बोहरा लगातार रविवार को भी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान सहजपुर, रतनपुर, बसइया लालू, जहानपुर, टेंटुका, बागचोली लोधा, मढ़ाभाऊ, मढ़ाबुजुर्ग, जगरिया पुरा, सीताराम का पुरा, तोर शंकरा में जनसुनवाई की। उन्होंने बिजली, पानी, सडक़ को लेकर आ रही समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया। साथ ही बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुंचे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से बढ़़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल के अनियंत्रित दामों ने आम जनजीवन को कष्टमय बना दिया है। जिससे राज्य सरकार को भी अपने नागरिकों का जीवन स्तर उन्नत बनाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसके बाद भी कांग्रेस सरकार आम जन के विकास और जनोपयोगी योजनाओ के लिए धन का लगातार प्रबंध कर उन्हें सुचारू बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि कोष व कोयला की कमी से बिजली कटौती हो रही हैं। जिससे गांव, शहर के लोग परेशान हो रहे हैं। केंद्र सरकार कोयला नहीं दे रही है, जिसकी वजह से राज्य सरकार को महंगी बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को सस्ते में देनी पड़ रही है। उन्होंने चिरंजीवी योजना व अन्य लोकहित की राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।

भीषण गर्मी में भी उमड़ रही भीड़
तपती धूप के बीच भी विधायक से रूबरू होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जनसुनवाई और सम्पर्क कार्यक्रमों पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना था कि समस्याओं का निराकरण तो विधायक फोन पर ही करवा देते हैं, लेकिन जब वे कड़ी धूप में भी हमसे मिलने आ सकते है तो हम उनका सत्कार तो गर्मजोशी से कर ही सकते हैं। विधायक ने जनता के बीच लगातार रहकर आम जन को नजदीकी से जोड़ा है।

Published on:
25 Apr 2022 01:39 am
Also Read
View All

अगली खबर