29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला परिषद की स्थाई समितियों के गठन का कार्यक्रम घोषित

ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के कामकाज की होगी मॉनिटरिंगग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
organized General Assembly of jila parishad in jaisalmer,organized General Assembly of jila parishad in jaisalmer,organized General Assembly of jila parishad in jaisalmer

‘शिक्षक स्कूल से नदारद मिले तो सीधे कर दिया जाएगा निलम्बित’,ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की दशा पर चिंतित नजर आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी,‘शिक्षक स्कूल से नदारद मिले तो सीधे कर दिया जाएगा निलम्बित’,ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की दशा पर चिंतित नजर आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी,‘शिक्षक स्कूल से नदारद मिले तो सीधे कर दिया जाएगा निलम्बित’,ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की दशा पर चिंतित नजर आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी,‘शिक्षक स्कूल से नदारद मिले तो सीधे कर दिया जाएगा निलम्बित’,ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की दशा पर चिंतित नजर आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी,‘शिक्षक स्कूल से नदारद मिले तो सीधे कर दिया जाएगा निलम्बित’,ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की दशा पर चिंतित नजर आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी,‘शिक्षक स्कूल से नदारद मिले तो सीधे कर दिया जाएगा निलम्बित’,ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की दशा पर चिंतित नजर आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी,‘शिक्षक स्कूल से नदारद मिले तो सीधे कर दिया जाएगा निलम्बित’,ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की दशा पर चिंतित नजर आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी

अजमेर. राज्य की 21 जिलों की जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों में कामकाज की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए स्थाई समितियों का गठन किया जाएगा। ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने स्थाई समितियों की निर्वाचन बैठक के लिए तिथियां निर्धारित कर निवार्चन के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए 4 अगस्त, पंचायत समितियों के लिए 5 तथा जिला परिषदों के लिए 6 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। ग्राम पंचायतों/ पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों में निर्धारित तिथि को स्थाई समितियों के चुनाव के लिए बैठक आयोजित कर चुनाव करवाए जाएंगे।

इन समितियों के लिए होने हैं चुनाव

जिला परिषद की प्रशासन एवं स्थापना समिति, शिक्षा स्थायी समिति, विकास एवं उत्पादन समिति, वित्त एवं कराधान समिति व ग्रामीण जल प्रदाय एवं स्वच्छता समिति के चुनाव होंगे। सभी समितियों में एक अध्यक्ष व चार सदस्य चुने जाएंगे। इनका चुनाव जिला परिषद के निर्वाचित 32 सदस्य करेंगे।

जिला आयोजना समिति का हो चुका है गठन

राज्य सरकार ने हाल ही जिला आयोजना समिति अजमेर में अध्यक्ष पद पर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा को मनोनीत किया है। समिति में ग्रामीण क्षेत्र से अमृता सिंह गुर्जर, कैलाश चन्द तड़दिया, गणेश, जगदीश चौधरी, दिनेश कुमार टाक, नाथूलाल, पांची, राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्रीलाल तंवर, साबरा बानो, सीताराम, सुरज्ञान एवं शहरी क्षेत्र से कमल किशोर रामावत, करण सिंह, जय सिंह, नन्द किशोर जेतवाल, भारती, मनोहर लाल कोगटा, श्रवण कुमार, सुरेश कुमार दागड़ा चुने गए हैं। जिला प्रमुख के अलावा कुल 20 समिति सदस्य व अन्य 5 सदस्य जिला कलक्टर,सीईओ तथा एसीईओ जिला परिषद स्थाई सदस्य हैं। समिति में दो सदस्य अस्थायी होंगे जिनका मनोनयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

read more: लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई शुरु ,8 को नोटिस जारी