सूची में 30 ऐसे वरिष्ठ अध्यापकों को भी डीपीसी का पात्र मानकर शामिल किया गया है जिन्होंने प्राध्यापक पद पर पदोन्नति के क्रम में जारी विसंगतिपूर्ण संशोधन को उच्च न्यायालय में चुनौती दे रखी है।
Rajasthan News: राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 में गत वर्ष फरवरी में पदोन्नति बाबत किए गए विसंगतिपूर्ण संशोधन की जद में आए होम साइंस समेत पांच विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों को अब पदोन्नति की आस बंधी है। शिक्षा निदेशालय ने होम साइंस, वाणिज्य, ड्राइंग, संगीत व कृषि प्राध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए 2021-22 से 24-25 तक की डीपीसी के लिए करीब 444 वरिष्ठ अध्यापकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी कर सात दिन में आपत्तियां मांगी हैं।
सूची में 30 ऐसे वरिष्ठ अध्यापकों को भी डीपीसी का पात्र मानकर शामिल किया गया है जिन्होंने प्राध्यापक पद पर पदोन्नति के क्रम में जारी विसंगतिपूर्ण संशोधन को उच्च न्यायालय में चुनौती दे रखी है।
शिक्षा निदेशालय ने 31 जनवरी को होम साइंस, वाणिज्य, ड्राइंग, संगीत व कृषि प्राध्यापक पद की डीपीसी के लिए 444 पात्र कार्मिकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी की है। सूची में होम साइंस व कृषि के 3-3 व मात्र 1 कार्मिक ड्राइंग लेक्चरर के पद की योग्यता वाले हैं, लेकिन संगीत का कोई दावेदार नहीं है। शेष सभी कॉमर्स विषय के हैं। सूची के मुताबिक गृह विज्ञान व कृषि प्राध्यापक पद की पात्रता रखने वाले मात्र 6 वरिष्ठ अध्यापक उपलब्ध हैं।