scriptPulwama Attack: भारत माता की जय-जयकार, पाकिस्तान तू है बड़ा गद्दार… | Pulwama Attack: peoples anger over pakistan, tribute to soldiers | Patrika News
अजमेर

Pulwama Attack: भारत माता की जय-जयकार, पाकिस्तान तू है बड़ा गद्दार…

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरFeb 18, 2019 / 07:19 am

raktim tiwari

anger in ajmer

anger in ajmer

अजमेर.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किए। इस दौरान बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं जम कर आक्रोश प्रकट किया। वहीं उनके चेहरों पर जवानों के शहीद होने का शोक भी दिखा। लोगों ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के विरोध में नारे भी लगाए और एक राय में आतंक के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई कर इसे जड़ सहित समाप्त करने की मांग की।
दी अंदर कोटियान पंचायत ने दो घंटे के बंद का आह्वान किया। इस दौरान व्यापारियों ने बंद को पूरा समर्थन दिया। यहां अंदर कोट ढाई दिन के झोपड़े से लेकर त्रिपोलिया गेट, कमानी गेट, सोलहखम्बा और दरगाह के मुख्य द्वार तक बंद रहे। इस दौरान हताई चौक पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बाद में बाजार में रैली निकाल कर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
हम सब सरकार के साथ

पंचायत के सदर मंसूर खान ने कहा कि हम सब सरकार के साथ है। इस अवसर पर सैय्यद इमरान चिश्ती, दरगाह उपअधीक्षक राहुल वशिष्ठ, एएसआई कानाराम, निसार मोहम्मद, शेख,हफीज खान, मुख्तार बख्श, अब्दुल खालिक, अब्दुल हफीज सहित अन्य उपस्थित थे। दीन दुखी दिव्यांग सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संयोजक महेंद्र कुमार जोशी, प. नवल किशोर शर्मा, किशोर कुमार, कमल किशोर, अनिता भाटी, मुकेश मौर्य, राकेश बंजारा इत्यादि मौजूद थे।
किया शहीदों की स्मृति में हवन

आर्य समाज सत्संग भवन में शहीदों के लिए आचार्य अमर सिंह शास्त्री के ब्रह्मत्व में यज्ञ किया गया। यज्ञ के बाद शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नवीन मिश्र, सोमरत्न आर्य, चन्दराम आर्य, आराधना आर्य, पुष्पा क्षेत्रपाल, राधेश्याम शास्त्री, पं. रामस्वरूप रक्षक, विजय सिंह आर्य, राम मटाई, नवीन कुमार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, भागचन्द गर्ग, लालचन्द आर्य सहित अन्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। आर्य समाज संस्था नला बाजार में यज्ञ करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नानक गजवानी, चेतन मंगलानी, चन्द्रा देवनानी, रमेश लालवानी, माही चावला, चतुर मूलचन्दानी, चेतन मंगलानी, पुष्पा छतवानी, ज्योति तोलानी, हितेश मंगलानी सहित अन्य उपस्थित थे। आर्य समाज नया बाजार-पुरानी मण्डी की ओर से शहीदों के लिए यज्ञ किया गया। इस दौरान डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, आचार्य गोविंद सिंह, गोविंद शर्मा, पं. सत्यनारायण शर्मा, गणेश वैष्णव, रामदेव आचार्य, विपुल शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से पंचशील सिंधु भवन में जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राधाकिशन आहूजा, अजीत मूलानी, श्रीचंद मोतियानी, मनोज मेंघानी, गोपाल लख्यानी, ललित चिबरानी, कन्हैलालाल माखीजा, विजय आलमचंदानी, राजकुमार बूलचंदानी सहित अन्य उपस्थित थे।

Home / Ajmer / Pulwama Attack: भारत माता की जय-जयकार, पाकिस्तान तू है बड़ा गद्दार…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो