
पुष्कर और जैसलमेर अब सोलर सिटी के रूप में विकसित होंगे। दोनों शहरों में जो विद्युत खपत है, उसकी सप्लाई अक्षय ऊर्जा के जरिए होगी। यहां रूफटॉप सोलर सिस्टम, सोलर पार्क, अपशिष्ट पदार्थों से विद्युत उत्पादन, सोलर स्ट्रीट लाइट, इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन को बढ़ावा देंगे और परंपरागत तरीके यानी थर्मल से बिजली की निर्भरता को समाप्त किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला ने इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। इसके अध्ययन की जिम्मेदारी राज्य अक्षय ऊर्जा निगम को सौंपी गई है। इसमें ऊर्जा विभाग, डिस्कॉम्स के अलावा स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग, परिवहन विभाग की भी भागीदारी सुनिश्चित होगी। इस मामले में कल्ला ने संबंधित सभी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ मंथन भी किया है। हालांकि, यह काम कब तक पूरा होगा, इसकी मियाद तय नहीं की गई है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सोलर सिटी योजना के तहत राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा।
जयपुर—जोधपुर भी सूची में पर अब छोटे शहरों पर नजर
सरकार की ओर से इससे पहले जयपुर और जोधपुर को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। लेकिन दोनों ही शहरों में आबादी और बिजली खपत के लिहाज से इतना आसान नहीं है। इसी कारण सरकार ने अब जैसलमेर और पुष्कर पर नजरें गड़ाई हैं। जैसलमेर तो पहले से ही सौर ऊर्जा का केंद्र है।
किसकी, क्या तय की जिम्मेदारी
1. रूफटॉप सोलर- डिस्कॉम्स (ज्यादा से ज्यादा भवनों में सोलर पैनल लगवाएंगे)
2. वेस्ट टू एनर्जी— स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग (कचरे से बिजली बनाने का काम होगा)
3. एलइडी स्ट्रीट लाइट- स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग (सभी स्ट्रीट लाइट एलइडी से बदली जाएगी)
4. ग्रीन मोबिलिटी, इलेक्ट्रिक वाहन- परिवहन विभाग (इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर काम होगा, इसके लिए लोगों में ऐसे वाहनों के लिए जागरुकता भी फैलाई जाएगी)
5. सोलर पार्क- डिस्कॉम्स, स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग, राजस्थान सोलरपार्क डवलपमेंट कंपनी (बड़े सोलर पार्क विकसित करना, जिससे इन शहरों में सौर ऊर्जा के जरिए बिजली सप्लाई की जा सके)
मंत्री ने इनके साथ किया मंथन
ऊर्जा मंत्री कल्ला ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुबोध अग्रवाल, ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष राजस्थान डिस्कॉम दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी एवं नगरीय विकास विभाग के मुख्य अभियंता एम.एल. चौधरी के साथ मंथन किया।
Published on:
19 Aug 2021 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
