
ये है पुष्कर की खूबसूरती, यूं दिखता है पौराणिक कालीन सरोवर

पौराणिकाल के सरोवर को सावित्री पहाड़ी से देखने पर वह अद्भुत दिखता है।

इसकी रचना स्वयं प्रजापिता ब्रह्माजी ने की थी।

ठेठ राजस्थान की अलबेली संस्कृति भी दिखाई देती है।

कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष पुष्कर मेला भरता है।