
अब तक मेले में करीब 271 पशु आ चुके है ।

मेला स्टेडियम के पीछे धोरों में अश्वों का अस्तबल सजाया जा रहा है।

सुनसान रहने वाले पुष्कर के रैतीले धोरो में रौनक लौटने लगी है। पशुपालिकों ने डेरे जमाने शुरू कर दिए है।

मेला मैदान में झंडा चौकी लगा दी गई है तथा इसी के साथ पशुओं की आवक की गणना शुरू कर दी गई है।