पुष्कर . मेला मैदान (pushkar mela ground) स्थित धोरों में शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए मुच्छड़ों (Mustache competition in pushkar fair)ने अपनी-अपनी मूछों के ताव दिए तथा जोर-जोर से ठहाके लगाकर दर्शक दीर्घा में बैठे सैकड़ों विदेशी पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोई मुच्छड़ अपने आप को जय लंकेश कह कर पुकार रहा था तो किसी ने जय पुष्कर राज की बोल कर अपनी मूछों का प्रदर्शन किया। पर्यटन विभाग की ओर से यह विशेष आकर्षक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में मुच्छड़ोंने अपनी मूंछों का प्रदर्शन करना था।
Read More: Pushkar Fair 2019: नगाड़े की थाप पर नृत्य के साथ …
सामने बैठे जजों ने प्रदर्शन का आकलन किया तथा सर्वश्रेष्ठ मूछों के रखरखाव करने वाले को प्रथम स्थान पर घोषित किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए लगभग 11 मुच्छड़ों ने भाग लिया। पहले स्थान पर पाली जिले का रामसिंह या दूसरे स्थान पर ईश्वर सिंह दूसरे स्थान पर रहा। पुष्कर मेला (pushkar fair 2019) मैदान परवान चढऩे लगा है यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से विदेशी पर्यटक ओम पशुपालकों के लिए कई प्रकार की आकर्षक प्रतियोगिताओं (competition in pushkar fair) का शुभारंभ किया गया ।
Watch More: Pushkar Fair 2019: पुष्कर में हर्षोल्लास के साथ निकली आध्यात्मिक पदयात्रा
Watch More: देवउठनी एकादशी : पुष्कर में पहला पंचतीर्थ महास्नान आज ,उमड़ा जन सैलाब
Watch More: देवउठनी ग्यारस 2019: फिर से गूंजेंगी शहनाई और थिरकेंगे बाराती