16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिस्ट को शराब देने पर उबला पुष्कर, होटल को आना पड़ा बैकफुट पर

पुष्कर में मांसाहार और शराब बिक्री पर है रोक। होटल सरोवर में पर्यटकों को एल्कोहल देने पर हुई जबरस्त नाराजगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Oct 30, 2016

poisonous liquor

poisonous liquor

धार्मिक पुष्कर नगरी में शराब व मांस बिक्री पर रोक होने के बावजूद यहां पर्यटन विकास निगम की होटल सरोवर में ठहरने वाले पर्यटकों को शराब परोसने का विरोध किया गया।

सार्वजनिक रूप से शराब की व्यवस्था को लेकर पम्पलेट वितरण के बाद पुरोहितों, विहिप व संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने होटल जाकर विरोध जताया।

विहिप के नगर अध्यक्ष जयकुमार पाराशर, आरएसएस के बालकिशन पाराशर, हेमंत रायता सहित सहित पदाधिकारियों ने यूनिट के प्रबंधक सुरेश चंद शर्मा से मुलाकात कर पुष्कर की धार्मिक मर्यादा को दरकिनार कर बार चलाने का विरोध किया।

चर्चा के दौरान प्रबंधक शर्मा ने बताया कि जयपुर मुख्यालय की चूक के चलते पम्पलेट में बार प्रकाशित हो गया था। इसके लिए प्रबंधक ने गलती मानी व तुरन्त मुख्यालय को अवगत कराते हुए होटल सरोवर के स्वागत कक्ष में एल्कोहल नहीं देने की सूचना भी चस्पा करा दी।

सालाना कलेण्डर में हवाला

गौरतलब है कि निगम की ओर से पूरे वर्ष का बुकिंग कलेण्डर जारी किया गया है। इसके अनुसार अप्रेल से सितम्बर तक की अवधि का नॉन सीजन तथा अक्टूबर से से मार्च माह तक की अवधि का सीजन का समय बताया गया है। निगम की ओर से इस अवधि में ठहरने वाले ग्राहको को डॉक्टर ऑन काल, साइट सीन, किराए पर कार के साथ -साथ होटल में बार सुविधा देने का भी उल्लेख किया गया है। इस जानकारी के पम्पलेट सार्वजनिक रूप से बंटवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image