29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोरलेन होगी पुष्कर घाटी सड़क,एडीए ने पीडब्ल्यूडी को सौंपी डीपीआर

जिला प्रशासन के निर्देश पर हो रही कवायद बजट का नहीं पता

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer

ajmer

अजमेर. अजमेर से पुष्कर को जोडऩे वाली वाली पुष्कर घाटी सड़क की चौड़ाई का बढ़कार फोर लेन किया जाएगा। अजमेर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए कंसल्टेंट फर्म से सर्वे करवाया है। जिला कलक्टर के निर्देश पर सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। सड़क चौड़ाई बढ़ाने पर 42 करोड़ रूपए खर्च होंगे। हांलाकि इसे कम करने की तैयारी भी की जा रही है। रोड की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही इस पर लाइटिंग लगाई जाएगी। डिवाइडर व कलवर्ट भी बनाए जाएंगे। हालांकि अभी तक सड़क को फोर लेन किए जाने को लेकर बजट की व्यवस्था नहीं हुई।

आवश्यक है सड़क की चौड़ाई बढ़ाना

अजमेर-पुष्कर को जोडऩे वाली यह सड़क महत्वपूर्ण है। इस पर दिनोंदिन यातायात का दबाव बढ़ रहा है। रोक के बावजूद इस सड़क से भारी वाहन भी गुजरते हैं। ओवरटेक करने सहित अन्य कारणों से वाहन घाटी की सड़क से नीचे गिर चुके हैं। पुष्कर मेले के दौरान यातायात दबाव के कारण इसके एकतरफा करना पड़ता है। पुष्कर धार्मिक व पर्यटन नगरी होने के कारण देसी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा भी लगा रहता है।

सुरंग योजना हो चुकी है फेल

पूर्व में अजमेर-पुष्कर घाटी पर सुरंग निर्माण भी प्रस्तावित किया गया था। पूर्ववर्ती सरकार ने बजट घोषणा में यहां सुरंग प्रस्तावित की थी। लेकिन इस पर 60 करोड़ रूपए का खर्च और उपयोगिता नगण्य होने के कारण इसके ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब वर्तमान कलक्टर के निर्देश पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

read more: सीटीएल घोटाला: अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने शुरू की जांच दर्ज किए बयान

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग