
धौलपुर के राजकीय जिला अस्पताल में बनाए क् वारंटाइन सेंटर की तोड़ी दीवार व खिडक़ी की टूटी रेलिंग व शीशे से देखते चिकित्साकर्मी।
ajmer अजमेर/धौलपुर. कोरोना संदिग्ध को क्वारंटाइन सेंटर व होम आइसोलेशन में रखने में जिला प्रशासन कतई लापरवाही नहीं बरत रहा। कोरोना coronas पॉजिटिव के उपचार की भी प्रशासन के पास जिम्मेदारी है। ऐसे में हर कोई घर जैसी सुविधाएं चाहता है। उसे घर की तरह पंखे-कूलर व एसी की ठंडी हवा मिले। खाना व सब्जी मन पसंद की हो। चारदीवारी में उसे कैद न रखा जाए। प्रशासन के अनुसार ऐसा संभव नहीं है।
राज्य सरकार के मापदंड तय
अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में बुधवार को कोरोना संग्दिधों ने जमकर हंगामा मचाया। वे चाहते हैं कि उन्हें मनमाफिक खाना व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। दूसरी ओर प्रशासन ने कहा कि राज्य सरकार ने जो मापदंड तय किए हैं। उसी के अनुरूप क्वारंचाइन सेंटरों पर सुविधाएं दी गई है।
खूम मचाया हंगामा,फेंक दिया खाना
धौलपुर के जिला अस्पताल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले कोरोना संदिग्धों ने दीवार तोड़ कर भागने का प्रयास किया। इससे पहले खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। खाने के पैकेट फैंक दिए। चिकित्साकर्मियों से बदसलूकी की गई।
सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस का मौके पर बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया। क्षतिग्रस्त दीवार के पास अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने कोरोना संदिग्धों पर चिकित्सा स्टाफ से अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
वाीडियो वायरल कर बताई अव्यवस्थाएं
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कोरोना संदिग्धों की ओर से सेंटर से कुछ वीडियो वायरल कर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया था। इसी के चलते मंगलवार रात जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया। सेंटर की खिड़कियों व दरवाजों की जालियां को उखाड़ दिया।
शीशों को भी तोड़ दिया। रातभर हंगामे के बाद संदिग्धों ने बुधवार सुबह अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर की पीछे की दीवार को तोडकऱ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने मौका मुआयना कर क्वारंटाइन सेंटर की तोड़ी दीवार के समीप बल्लियां लगाई है। जिला अस्पताल प्रशासन व पुलिस ने क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती संदिग्धों से समझाइश कर व्यवस्थाओं में सुधार का आश् वासन दिया है।
समय पर नहीं खाना, सफाई व्यवस्था बदहाल
जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर के कोरोना संदिग्धों का आरोप है कि सेंटर के कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। यहां सेंटर के कमरे में 100 से अधिक लोग रहते है। ऐसे में यहां कोराना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
संदिग्धों का आरोप है कि जिला प्रशासन की ओर से समय पर खाना नहीं दिया जा रहा। जो मिल रहा है। उसकी गुणवत्ता हल्की है। आरोप है कि सेंटर पर साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं है। ऐसे में यहां गंदगी का आलम है। सेंटर के शौचालय की सफाई नहीं हो रही है। इसके चलते यहां संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
इनका कहना है
अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर पर भर्ती संदिग्धों की ओर पूरी रात हंगामा किया गया है। चिकित्साकर्मियों से अभद्रता भी की जा रही है। भर्ती लोगों को जो भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, उसे भी फेंका जा रहा है।
समीरवीर सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल, धौलपुर
Published on:
29 Apr 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
