
पहली बार दौड़ेगी पुष्कर-मेड़ता रूट पर ट्रेन, होगा यह खास काम
पुष्कर-मेड़ता (59) किमी रेल लाइन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। करीब दस साल पुरानी योजना के लिए केबिनेट कमेटी ऑफ इकॉनोमिक अफेयर्स (सीसीईए) का अनुमोदन हो गया है।
इस संबंध में केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद भागीरथ चौधरी को फोन पर इस आशय की सूचना दी है। लाइन बिछाए जाने से बीकानेर व जोधपुर से सीधा संपर्क हो जाएगा। अजमेर सांसद चौधरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेलमंत्री से तारांकित प्रश्न के माध्यम से रेल लाइन बिछाए जाने की मांग रखी थी।
उत्तर भारत का अजमेर व गुजरात से सीधा संपर्क
रेल लाइन बनने से उत्तरी भारत का अजमेर व गुजरात से सीधा सम्पर्क हो जाएगा। जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर का रेलमार्ग आमजन को उपलब्ध होगा। पुष्कर (अजमेर) से मेडता (नागौर) रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में केबिनेट कमेटी ऑफ इॅकोनोमिक अफेेयर्स (सीसीईए) में आवश्यक बजट स्वीकृत करने के लिए प्रयास किए गए।
आंकड़ों की जुबानी
323 करोड़ : जोधपुर व अजमेर के बीच सीधे संपर्क के लिए योजना पर कुल खर्च
59 किमी : पुष्कर-मेड़ता ट्रेक की दूरी
10.05 करोड़ : प्रथम चरण में पटरियां बिछाने को बजट
2022 : दिसम्बर में सर्वे
1.47 कराेड़ : सर्वे का बजट12 : साल पुरानी योजना
पढ़ें यह खबर भी: तकनीकी सहायक भूजल विज्ञान के साक्षात्कार शुरू
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में मंगलवार से तकनीकी सहायक भूजल विज्ञान के साक्षात्कार शुरू हो गए। अभ्यर्थियों के सभी मूल शैक्षिक, प्रशैक्षिक प्रमाण पत्र और इनकी फोटो प्रति की जांच की गई। विभिन्न बोर्ड में अभ्यर्थियों से तकनीकी शिक्षा, सम-सामायिकी, व्यक्तित्व विकास से जुड़े सवाल पूछे गए। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि तकनीकी सहायक भूजल विज्ञान के साक्षात्कार 30 नवम्बर तक चलेंगे।
Published on:
29 Nov 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
