scriptrain in ajmer: बदला मौसम, कभी तेज बरसात तो कभी फुहार | Rain in Ajmer: Rain shavers pour ajmer city | Patrika News

rain in ajmer: बदला मौसम, कभी तेज बरसात तो कभी फुहार

locationअजमेरPublished: Aug 01, 2019 09:29:31 am

Submitted by:

raktim tiwari

बारिश से सडक़ों-नालियों में पानी बहता रहा। घनघोर बादलों के चलते मौसम खुशगवार रहा।

rain in ajmer

rain in ajmer

अजमेर

सावन की घटाएं गुरुवार सुबह से बरसती (rain shavers) रही। जिले सहित शहर में कभी तेज बरसात हुई तो कभी फुहारों ने भिगोया। बारिश (barish) से सडक़ों-नालियों में पानी बहता रहा। घनघोर बादलों के चलते मौसम खुशगवार रहा।
सुबह करीब 6 बजे से घटाओं की टपका-टपकी शुरू हो गई। शहर के वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पुष्कर रोड, कोटड़ा, पंचशील, फायसागर क्षेत्र, आनंद नगर, बजरंगढ़ चौराहा, आगरा गेट इलाके में सुबह 9 बजे तक कभी तेज बरसात (rain) तो कभी फुहारें (shavers) गिरी। इसी तरह जयपुर रोड, आनासागर लिंक रोड, सावित्री चौराहा, राजा साइकिल-मेयो कॉलेज, रोडवेज बस स्टैंड, रानाडे मार्ग, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, रामगंज, मदन गोपाल मार्ग और क्षेत्रों में भी बौछारें गिरी।
read more: अजमेर : सावन में मेघ मल्हार, कभी तेज बरसात तो कभी फुहार

बहता रहा पानी

लोहागल-शास्त्री नगर, धौलाभाटा पहाडिय़ों, काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, जवाहर नाडी और अन्य नालों और नालियों में पानी बहता (water flows) रहा। घरों से बहता पानी सडक़ों (roads)और नालियों (sever lines)से होकर कई जगह खाली प्लॉट (plots) और गड्ढों (puddles)में भर गया।
मौसम हुआ खुशनुमा

बारिश से मौसम खुशगवार (pleasent weather) नजर आया। अरावली की पहाडिय़ों पर काले बादल तैरते रहे। बरसात के कारण मौसम में हल्की ठंडक (coldness) भी रही। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। फायसागर, पुष्कर, आनासार चौपाटी, महाराणा प्रताप स्मारक, बैजनाथ और अन्य पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ रही।
read more: Good News: बीसलपुर बारिश से बांध में बढ़ी पानी की आवक

जिले में भी बारिश
जिले में भी कई जगह बरसात हुई। पुष्कर, गेगल, गगवाना, घूघरा, तबीजी, और अन्य इलाकों में फुहारों का दौर चला।ब्यावर, पुष्कर भिनाय, जोताया, पारा गांव और आसपास के इलाके में रुक-रुक कर बरसात का दौर चला।
जिले में अब तक बारिश (rain fall)
अजमेर 364.8, श्रीनगर 171.5, गेगल 100, पुष्कर 411, गोविंदगढ़ 241, बूढ़ा पुष्कर 200, नसीराबाद 239, पीसांगन 501, मांगलियावास 372, किशनगढ़ 270, बांदरसींदरी 47, रूपनगढ़ 361, अरांई 227, ब्यावर 496, जवाजा 355, टॉडगढ़ 386, सरवाड़ 396, गोयला 309, केकड़ी 375, सावर 137, भिनाय 489, मसूदा 276, बिजयनगर 308, नारायण सागर 267 मिलीमीटर (1 जून से अब तक बारिश)
जलाशयों में पानी (water level in tanks)

आनासागर 13.4, फायसागर 9.6, पुष्कर 14.9, रामसर 5, शिवसागर न्यारा 14, राजियवास 4.6, मकरेड़ा 10, गोविंदगढ़ 1, अजगरा 8, ताज सरोवर अरनिया 13.5, मदन सरोवर धानवा 8.3, मुंडोती 3 इंच, पारा प्रथम 5.4, पारा द्वितीय 4.4, नाहर सागर 2.10, नारायणसागर खारी 1.9, डेह सागर बड़ली 10.6, न्यू बरोल 4, मान सागर जोताया 5.6, लसाडिय़ा 1.7, बिसंूदनी बांध 2.70
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो