अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद पलटी कार
अजमेर. ब्यावर-किशनगढ़ राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर सराधना राजगढ़ चौराहे पर पेश आए सड़क हादसे में राजसमन्द जिले के सिपाही की मौत हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में सिपाही की कार को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार असंतुलित होकर पलट गई। मांगलियावास थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार जयपुर हटूपुरा हाल राजसमन्द राजनगर थाने में तैनात सिपाही राजू चौधरी (26) गुरुवार दोपहर कार से जयपुर जा रहा था। राजगढ़ (सराधना) चौराहे पर उसकी कार के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार राजमार्ग पर ही पलट गई। दुर्घटना में राजू के सिर में गम्भीर चोट आई। सिर से ज्यादा खून बह जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मांगलियावास थानाधिकारी सुनील कुमार ताड़ा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। सूचना मिलने पर मृतक के बड़े भाई सत्यनारायण व हनुमान चौधरी अजमेर पहुंचे।
तीन माह पहले हुई शादी
रिश्तेदारों के मुताबिक राजू के घर में खुशियों का माहौल था। करीब तीन माह पहले राजू और उसके भाई का विवाह हुआ था। हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली।
तीनों भाई हैं पुलिस जवान
पड़ताल में आया कि राजू चौधरी राजसमंद जिले के राजनगर थाने में सिपाही पद पर तैनात था। उसके दो बड़े भाई सत्यनारायण व हनुमान भी राजसमन्द जिला पुलिस में हैं।
दुर्घटनास्थल है ब्लैक स्पॉट
राजगढ़ चौराहा मांगलियावास और अजमेर जिले के 24 ब्लैकस्पॉट में शामिल है। यहां शॉर्प मोड के चलते राजमार्ग पर तेज गति में दौड़ते वाहनों को अजमेर और राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं, हालांकि अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सर्विस लेन बनाया जा रहा है।