8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चोरी के मोबाइल के पेटीएम से नकदी निकालने का आरोपित गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से जेबतराश को पकड़ा, आरोपति ने दोस्त को ट्रांसफर की रकम  

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jun 19, 2023

चोरी के मोबाइल के पेटीएम से नकदी निकालने का आरोपित गिरफ्तार

चोरी के मोबाइल के पेटीएम से नकदी निकालने का आरोपित गिरफ्तार

अजमेर. जायरीन का मोबाइल फोन चोरी कर पेटीएम से नकदी उड़ाने वाले शातिर को दरगाह थाना पुलिस ने रविवार रात दबोच लिया। पुलिस की पड़ताल में आया कि आरोपित ने पीडि़त जायरीन के मोबाइल में मौजूद पेटीएम एप से अपने दोस्त को रकम ट्रांसफर कर दी। पुलिस आरोपित से गहनता से पड़ताल में जुटी है।

हैडकांस्टेबल सुरेश ने बताया कि जायरीन का मोबाइल चोरी कर पेटीएम एप से रकम निकासी करने के आरोप में जयपुर भट्टा बस्ती हाल मलूसर बावडी रोड निवासी जहांगीर खान को गिरफ्तार किया गया। उसने पीडि़त जायरीन का मोबाइल चुराने के बाद पेटीएम से अपने जयपुर निवासी दोस्त को 35 हजार रुपए टुकड़ों में ट्रांसफर कर दिए। उसने दोस्त को किसी मित्र से रकम ट्रांसफर करवाने की बाद कही। पुलिस आरोपित से चोरी का मोबाइल और रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

दोस्त को कर दी रकम ट्रांसफर

पुलिस पड़ताल में आया कि आरोपित जहांगीर अजमेर शहर में कलर पेंटर का काम करता है। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। आरोपित ने अपने दोस्त को रकम ट्रांसफर के लिए भी बीमार मां के इलाज के लिए किसी परिचित से उधार लेने की कहानी सुनाई थी।सीसीटीवी फुटेज से चढ़ा हत्थे

सीसीटीटी से पकड़ा गया चोर

पुलिस ने आरोपित को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपित ने दरगाह क्षेत्र में जायरीन की भीड़ में महाराष्ट्र नासिक इन्दिरा नगर मुमताजनगर वाडाला निवासी जावेद सलीम शेख ने रिपोर्ट दी कि दरगाह में वजुखाने से संदली गेट के बीच उसकी पेंट की जेब से चोर मोबाइल चुरा ले गया था।