29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरोहर पर दाग : यहां ई-रिक्शा, ऑटो व तांगा संचालक है बेलगाम

बिगड़ी व्यवस्था से पर्यटक-आमजन परेशान: स्मारक के बाहर नजर नहीं आती यातायात पुलिस, बने रहते हैं जाम के हालात  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jun 05, 2023

धरोहर पर दाग : यहां ई-रिक्शा, ऑटो व तांगा संचालक है बेलगाम

धरोहर पर दाग : यहां ई-रिक्शा, ऑटो व तांगा संचालक है बेलगाम

अजमेर. शहर में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और तांगा संचालक बेलगाम हैं। जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। आनासागर बारादरी के प्रवेशद्वार पर ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, तांगा चालकों में ग्राहकों को लपकने की होड़ में जाम लगा रहता है। इससे स्थानीय लोग व पर्यटक खासे परेशान हैं।

पुष्कर रोड आनासागर बारदरी के मुख्य द्वार के बाहर यातायात पुलिस नजर नहीं आती। बड़ी तादाद में पर्यटकों व जायरीन की भीड़ के बीच ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व तांगा चालकों की आड़ में अवैध वेंडर्स और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिससे दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। इसके चलते बारादरी में प्रवेश टिकट लेने में भी परेशान होना पड़ता है। मौके से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी खासी परेशानी होती है।

शहर-धरोहर की साख दांव पर

आनासागर बारादरी प्राचीन धरोहरों में शुमार है। बारादरी के बाहर की बदहाली से पर्यटकों में भी गलत संदेश जाता है। बारादरी के बाहर ग्राहकों को लेकर अक्सर ई-रिक्शा, ऑटो और तांगा चालकों का पर्यटकों से झगडा हो जाता है। अवैध वेंडर्स कचरा फैलाते रहते हैं।

...तीन दिन रहता है जाम

बारादरी के बाहर खासतौर पर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जाम के ज्यादा हालात रहते है। इससे प्रवेशद्वार पर ऑटो, रिक्शा व तांगों सहित खाद्य सामग्री व खिलौने बेचने वाले वेंडर्स की तादाद भी बढ़ जाती है।

. . .नहीं बदले हालात

स्मारक के प्रवेशद्वार पर बड़ी संख्या में अवैध वेण्डर्स, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व तांगा संचालकों का जमावड़ा रहता है। पर्यटक परेशान होते हैं। पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई थी लेकिन हालात नहीं बदले।

दयानन्द गुप्ता, संरक्षक सहायक एएसआई उपमंडल अजमेर

करेंगे चालान

बारादरी स्मारक के बाहर अवैध व बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती से चालान की कार्रवाई की जाएगी।रामअवतार चौधरी, सीओ (यातायात) अजमेर