
चिटफंड कम्पनी संचालक प्रकाशचन्द जैन हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार
अजमेर(Ajmer News). टूलिप चिट फंड कम्पनी के जरिए देशभर में लाखों लोगों को करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाले कम्पनी संचालक प्रकाशचन्द जैन को गंज थाना पुलिस ने हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस उसे लेकर सोमवार देर शाम अजमेर पहुंची। उसके खिलाफ अजमेर, जयपुर समेत देशभर में धोखाधड़ी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गंज थाने में उसके खिलाफ एक साल पहले दो मुकदमे दर्ज करवाए गए थे। पुलिस को आरोपी के दूसरे साथी रवि जैन की तलाश है। पुलिस पड़ताल में आया कि रवि विदेश में रहकर चिट फंड कम्पनी का संचालन कर रहा है।
पुलिस के अनुसार जयपुर टोंक रोड निवासी प्रकाशचन्द जैन (72) को हैदराबाद एयरपोर्ट से 22 फरवरी को पकड़ लिया था। उसके खिलाफ गंज थाने में 17 जनवरी 2023 को मूलत: पीसांगन अम्बा मसीनिया एवं हाल अजमेर फॉयसागर रोड निवासी सांवर सिंह रावत ने धोखाधड़ी, इनामी चिटफंड व धन परिचलन स्कीम में मुकदमा दर्ज कराया था।
जयपुर में भी सैकड़ों पीडि़त
प्रारंभिक पड़ताल में आया कि पी. सी. जैन व रवि जैन ने ना केवल अजमेर, जयपुर बल्कि देशभर में लोगों को पैसा कमाने का लालच देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। उसके खिलाफ राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।
नाम बदल-बदलकर बनाई कम्पनी
पुलिस पड़ताल आया कि आरोपी जैन सहयोगियों के जरिए नाम बदल-बदलकर पहले कम्पनी बनाता था, फिर लोगों को चार गुना मुनाफे का झांसा देकर निवेश करवाता था। इसके बाद कम्पनी बंदकर फरार हो जाता था।
दुबई भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। उसे इमिग्रेशन विभाग ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर पकड़ा। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो रखे थे। पुलिस पड़ताल में आया कि जयपुर में एमआई रोड पर जयपुर टावर में उसका ऑफिस है, जिसमें सारा रिकॉर्ड व कम्पनी का डाटा मौजूद है। पुलिस रिमांड अवधि में उसे जयपुर ले जाकर रिकॉर्ड जब्त करेगी।
यह है मामला
17 जनवरी 2023 को परिवादी फाॅयसागर रोड निवासी सावर सिंह ने गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इसमें बताया कि आरोपी प्रकाश ने टूलिप कम्पनी में निवेश की जानकारी देते हुए बड़े लाभ का झांसा दिया। उस समेत कई जनों से हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर 3100 से 3500 रुपए प्रति व्यक्ति राशि वसूली। करीब 15,500 लोगों ने उसके बताए चेन सिस्टम में राशि जमा करवा दी। बाद में आरोपी ने कम्पनी बंद करके दूसरे नाम से कम्पनी शुरू कर दी।
Published on:
27 Feb 2024 02:47 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
