
एटीएस अजमेर युनिट की कार्रवाई में पकड़ी गई रकम। फाइल फोटो
अजमेर. आतंक निरोधी दस्ता(एटीएस) अजमेर शाखा ने बुधवार रात को पड़ाव क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक-युवती को पकड़ा। पुलिस ने उनसे 16 लाख 27 हजार रुपए की नकदी बरामद की। बरामद नकदी पर दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। दस लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामदगी पर एटीएस टीम ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया। प्रारम्भिक पड़ताल में बरामद रकम हवाला के जरिए शहर में आनी मानी जा रही है। देर रात आयकर टीम ने क्लॉक टावर थाने में कार्रवाई की।
एटीएस अजमेर शाखा प्रभारी खान मोहम्मद ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस-एसओजी) अमृत कलश और डीआईजी अंशुमान भोमिया के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार रात मुखबिर की इत्तला पर अजमेर एटीएस टीम ने पड़ाव क्षेत्र में रामगंज अजय नगर सतगुरु कॉलोनी निवासी अजय नायक (18) व झूलेलाल कॉलोनी निवासी उर्वशी (24) पत्नी मनीष पमनानी को दबोचा। तलाशी में पुलिस ने उनसे 16 लाख 27 हजार रुपए की नकदी बरामद की। बरामद रकम के संबंध में दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। एटीएस टीम दोनों को क्लॉक टावर थाने ले आई। देर रात आयकर विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी रही।
रकम देने आया था युवक
प्रारंभिक पड़ताल में आया कि अजय नायक व स्कूटर में रकम लेकर उर्वशी को देने आया था। उर्वशी भी स्कूटर लेकर पड़ाव पहुंची। एटीएस टीम ने उन्हें रकम का लेनदेन करते दबोचा। पुलिस और आयकर विभाग रकम को हवाला कारोबार से जोड़कर देख रही है।
10 लाख से ज्यादा तो आयकर
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, मादक पदार्थ व अवैध रकम के लिए बरती जा रही तमाम सुरक्षा एजेंसियां दिन-रात नजर रखे हुए हैं। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई में 10 लाख रुपए से ज्यादा रकम पकड़े जाने पर आयकर विभाग को जब्ती और कार्रवाई का अधिकार है। इससे कम में संबंधित थाना पुलिस जब्ती की कार्रवाई कर रकम जब्त करने का अधिकार है।
Published on:
09 Nov 2023 01:26 am

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
