महिला थाने में पीडि़ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज, सीओ सिकाऊ सेल कर रहे जांच
अजमेर. जिले के एक थाना क्षेत्र से अपह्रत विवाहिता को बंधक बनाकर रिश्तेदार युवक द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने एसपी चूनाराम जाट के समक्ष पेश होकर पीड़ा जताई। एसपी जाट के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
वृत्ताधिकारी(सिकाऊ सेल) नेमीचन्द जाट ने बताया मंगलवार को थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडि़ता ने एसपी चूनाराम जाट के समक्ष पेश होकर परिवाद पेश किया। पीडि़ता ने परिवाद में बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। अगस्त 2023 में उसके पति के रिश्तेदार और दोस्त उसका अपहरण कर अजमेर ले आए। यहां उसको एक मकान में बंधक बनाकर रखा। यहां उसके पति के रिश्तेदार, उसके दोस्तों ने शराब पीकर कई मर्तबा गैंगरेप किया। वह रात के अंधेरे में मकान से भाग निकली। अंधेरे के कारण वह घटनास्थल को नहीं पहचान सकी।
मारपीट कर छीने जेवर
पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने ना केवल उसको बंधक बनाकर रखा बल्कि मारपीट कर उसके पहने जेवरात भी छीन लिए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।