अजमेर. अन्दरकोट इलाके में रविवार रात को चोर सिर्फ दो घंटे सूने रहे मकान में भी चोरी की वारदात अंजाम दे गए। पीडि़त परिवार दो घंटे बाद लौटा तो मकान के ताले टूटे मिले। चोर लाखों की कीमत के आभूषण और नकदी चुरा ले गए। दरगाह थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
अंदरकोट केला बावड़ी निवासी अल्तमश बिलाल ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे वह परिवार के साथ ढाई दिन के झोपड़े के पास रहने वाले रिश्तेदार के घर गया था। रात 9 बजे घर लौटे तो मुख्यद्वार का ताला टूटा मिला। अन्दर अलमारियों के ताले भी टूटे मिले । चोर अलमारी के लॉकर से 3 तोला सोने का हार, कान के तीन टॉप्स, सोने की 3 अंगूठियों सहित करीब दस तोला सोने के आभूषण के अलावा चांदी के जेवर और 50 हजार रूपए की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना पर दरगाह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर चोरी का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।