
शादी की डांस पार्टी में 'हर्ष फायरिंग' में दामाद को लगी गोली, गुपचुप इलाज
अजमेर. शादी पार्टी में देर रात तेज म्युजिक पर डांस करने के दौरान अवैध हथियार से की गई ‘हर्ष’ फायरिंग से एक युवक की जान पर बन आई। देर रात पार्टी में चली गोली डांस कर रहे युवक की कमर में धंस गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बड़ी सफाई से घटना को खुद ही संभाल कर ना केवल युवक की कमर से गोली निकलवाई बल्कि जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार करा लौट भी आए। शादी समारोह में हुए गोलीकांड की ना जिला पुलिस की स्पेशल टीम को भनक लगी, ना संबंधित पुलिस थाना-चौकी को।
गंज थाना क्षेत्र का मामलाजानकारी अनुसार गंज थाना क्षेत्र में गत 21 व 22 फरवरी की रात ढाई बजे करीब बोराज गांव में शादी समारोह में युवा डीजे पर थिरक रहे थे। पार्टी में कुछ अपराधी तत्वों के साथ पंजाब और हरियाणा के युवक हथियारों के साथ मौजूद थे। डीजे पर नाचने के दौरान खुशी-खुशी में पहले तीन हवाई फायर किए। लेकिन पार्टी में मौजूद ग्रामीण जनप्रतिनिधि के वाहन चालक ने हथियार ले लिया। हथियार लेने के दौरान ट्रिगर दबने से गोली चल गई। गोली जनप्रतिनिधि के छोटे भाई की कमर के पास धंस गई। शादी पार्टी में हर्ष फायरिंग में युवक के जख्मी होते ही अफरा-तफरी मच गई। लेकिन हालात को मैनेज कर लिया गया।
होटल में सर्जरी, जयपुर में उपचार
वारदात में युवक के गोली लगने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाए पार्टी में मौजूद जनप्रतिनिधि व अपराधी तत्वों ने नजदीक के होटल पहुंचाया। जहां क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में स्थित बड़े अस्पताल के चिकित्सक को बुलाया गया। चिकित्सक ने होटल के कमरे में घायल की कमर से गोली निकाल दी। हालांकि मरहम पट्टी के बाद घायल को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस को नहीं लगी भनक
गंज थाना क्षेत्र में शादी समारोह में पेश आई फायरिंग की वारदात की जिला स्पेशल टीम को भनक तक नहीं लगी। ना ही संबंधित थाना पुलिस को पता चला। जबकि ग्रामीण इलाके में फायरिंग की घटना को लेकर खासी चर्चा है। खास बात यह रही कि जिस परिवार में शादी समारोह था उसी परिवार के दामाद को गोली लगी।
Published on:
29 Feb 2024 12:30 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
