
छोटीसी बात ने हमेशा के लिए कर दिया जुदा...प्रेम कहानी का दुख:द अंत
अजमेर. पति-पत्नी के बीच उपजी छोटी-सी कलह के बाद क्षणिक आवेश ने उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा कर दिया। रूठकर पीहर गई पत्नी जब सोमवार को घर लौटी तो पति को फंदे पर लटका मिला। वह उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सकों के मृत घोषित किए जाने के बाद भी वह हाथ जोड़कर मिन्नतें करती रही। यही हाल मृतक के भाई व दोस्तों का था। किसी को भी मृतक कमल बेरवाल की मौत व उसकी और से उठाए गए कदम यकीन नहीं हो रहा था।
रामगंज थाना क्षेत्र के गौतम नगर गुजरवास निवासी कमल बैरवाल(25) सोमवार दोपहर संदिग्ध हालात में घर में फंदे पर लटका मिला। पत्नी भावना अपनी बहनों के साथ ससुराल पहुंची तो कमल फंदे पर लटका था। भावना ने रिश्तेदार व पड़ोसियों की मदद से उसे जेएलएनएच पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। रामगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुुपुर्द कर दिया।
तीन साल पहले प्रेम विवाह
पड़ताल में आया कि कमल ने धोलाभाटा निवासी भावना ने 3 साल पहले प्रेमविवाह किया। तीन दिन पहले उनमें हुए झगड़े के बाद भावना पीहर चली गई। रिश्तेदार और दोस्तों के मुताबिक कमल व भावना के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। बातचीत में उनके बीच का तनाव बढ़ गया। इसके भावना कॉल करती रही लेकिन कमल ने कॉल रिसिव नहीं किया। वह बहन के साथ घर पहुंची तो कमल फन्दे पर लटका मिला।
सोशल मीडिया पर लिखा...सॉरी बाय
कमल की मौत की खबर सूनकर उसके रिश्तेदार और दोस्त अस्पताल पहुंच गए। कमल के उठाए कदम से सब हतप्रभ थे। दोस्तों ने बताया कि कमल ने सुबह 10 बजे एक दोस्त को उसके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के स्टे्टस पर बर्थ-डे विश किया। दोपहर 11 बजे 29 मई ब्लैक डे लिखा और फिर दोपहर एक बजे सॉरी...बॉय लिखने के बाद किसी का फोन नहीं उठाया।
सुबह तक मनाई पार्टी
कमल सोमवार सुबह 4 बजे तक अपने दोस्त व चचेरे भाई के साथ था। दोस्तों ने हंसी खुशी पार्टी की। तब तक सबकुछ ठीक था। चचेरे भाई व दोस्त उसे घर छोड़कर आए। दोपहर में रिश्तेदार, दोस्तों को घटना को पता चला तो सबके सब अचमभित रह गए। मोर्चरी के बाहर भाई और दोस्त शव के लिपट कर कमल को उठाते रहे। यह नजारा देख हर सख्श की आंखे भर आई।
Published on:
30 May 2023 04:11 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
