Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलमारी खुलते ही आया भूचाल, सदमे में गई मां, सुसाइड करने दौड़ी बेटी, फूट-फूट कर रोए पिता…

Ajmer news: उसने कहा कि आगे से पेट्रोल लेना है। वह लड़का बाइक लेकर एक होटल की ओर चला गया। वहां पहले से ही एक लड़का मौजूद था।

2 min read
Google source verification

Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर है। मां ने दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से पहले जेवर पहनने के लिए अलमारी का सेफ खोला तो जेवर गायब मिले। उसके बाद जब परिवार को सूचना दी तब जाकर पूरा खुलासा हुआ। घटना परिवार की ही बेटी के गैंगरेप से जुड़ी हुई है। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर अब रूपनगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है। चार आरोपियों के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

दरअसल जिले के रूपनगढ थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने केस दर्ज कराया है। उन्होनें पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले बेटी बाहरवीं कक्षा की आने वाली परीक्षाओं का एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूल गई थी। इस दौरान वापस लौट रही थी जब एक लड़के ने उसे लिफ्ट दी। ऐसे में वह उसके साथ बाइक पर बैठ गई। घर का रास्ता छोड़ लड़का दूसरे रास्ते जाने लगा तो बेटी ने पूछा। उसने कहा कि आगे से पेट्रोल लेना है। वह लड़का बाइक लेकर एक होटल की ओर चला गया। वहां पहले से ही एक लड़का मौजूद था।

दोनों उसे होटल में ले गए और वहां ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। उसके अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल करने के नाम पर मां के करीब चौदह तोला सोने के जेवर और करीब पचास हजार रूपए निकलवा लिए। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। ये वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और वे आए दिन रेप करने लगे। बेटी इतना टूट गई कि गुमसुम रहने लगी। हांलाकि हमें कुछ जानकारी नहीं दी।

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि अभी दिवाली के मौके पर घर में साफ सफाई की गई। दिवाली पूजन के लिए पत्नी ने जेवर पहनने के लिए अलमारी की सेफ खोली तो हमारे रौंगटे खड़े हो गए। वहां रखे सारे जेवर और करीब पचास हजार रुपए गायब थे। जैसे ही बेटी से पूछताछ की उसने सुसाइड करने की कोशिश की। घर में बवाल मच गया। अब उसने बताया है कि उसके साथ कुछ दिनों से रेप किया जा रहा है। इस मामले में एक महिला भी शामिल है। अब महिला समेत चार लोगों पर गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग