अलवर गेट थाना पुलिस ने चौबीस घंटे में दबोचा
अजमेर. अलवर गेट थाना पुलिस ने 9 साल की मासूम बालिका से अश्लीलता के आरोपी प्ले स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
थानाप्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि नाबालिग से अश्लीलता के आरोपी बिहारीगंज शिव नगर सात पीपली बालाजी की गली निवासी गजेन्द्र कुमार मिश्रा (66) को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मंगलवार को पीडि़त बालिका के पिता ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसके पुत्र को बिहारीगंज स्थित प्ले स्कूल में 10-12 दिन पहले भेजना शुरू किया। सात अक्टूबर को उसकी 9 साल की बेटी भाई को स्कूल से लेने गई। स्कूल संचालक गजेन्द्र ने उसके पुत्र व पुत्री को टॉफी देने के लिए अन्दर ले गया। यहां उसने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें की। फिर 9 अक्टूबर को उसकी पुत्री भाई को लेने स्कूल गई तो गजेन्द्र उसे तोता दिखाने की कहकर घर में ऊपर ले गया, जहां उसके साथ अश्लीलता की।
रेलवे से सेवानिवृत्त है आरोपी
पड़ताल में आया कि गजेन्द्र रेलवे में टीटी के पद से सेवानिवृत्त है। साल 2017 में सेवानिवृत्ति के बाद उसने बिहारीगंज में प्ले स्कूल खोल ली।