स्पॉट लाइट - दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक भुगत रहे परेशानी
मनीष कुमार सिंह
अजमेर. बड़लिया से अरांई तक बनाई जा रही सड़क पहली बारिश में ही कई जगह से उधड़ गई है। सड़क पर किया गया डामरीकरण जगह-जगह से उखड़ चुका है। सड़क पर फैली कंकरीट से यहां दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है।
बड़लिया से अरांई तक बनाई जा रही 38 किमी. की सड़क का चौड़ाई व निर्माण का कार्य चल है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जयपुर की कंस्ट्रक्शन कम्पनी को सड़क निर्माण का काम दे रखा है। बड़लिया से श्रीनगर तक सीसी, डामरीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। बड़लिया में सीसी सड़क पर आए विद्युत पोल को हटाना तक मुनासिब नहीं समझा गया। कई जगह से डामरीकरण भी उधड़ चुका है।
घटिया निर्माण सामग्री
ठेकेदार फर्म व विभागीय अधिकारी भले ही अच्छी निर्माण सामग्री काम लेने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सड़क पर डाली गई परतें जहां से उधड़ी हैं, वो निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की कहानी बयां कर रही हैं। डामर की पहली परत में ही गिट्टी के साथ मिट्टी बाहर झांक रही है।
अधूरा काम, सांसत में जान
ठेकेदार फर्म ने बड़लिया चौराहा से श्रीनगर के बीच करीब आधा दर्जन बरसाती नालों पर पुलिया व नाले का निर्माण किया। भैरू का खेजड़ा नाले पर पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा है, जबकि बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी इसी नाले पर आती है। श्रीनगर घाटी में पहाड़ी क्षेत्र में बरसने वाला सारा पानी भैरू खेजड़ा नाले से श्रीनगर तालाब तक पहुंचता है। अधूरा पड़ा नाला दुपहिया व चौपहिया वाहनों की आवाजाही में परेशानी का सबब बना हुआ है।
क्या है प्रोजेक्ट
सानिवि ने बड़लिया गांव से अरांई तक 38 किमी. सडक की चौडाई बढ़ाने का काम जयपुर की पारूल कंस्ट्रक्शन कम्पनी को दिया है। निर्माण कार्य पर करीब 30 करोड की लागत आएगी। सड़क निर्माता कम्पनी को निर्माण के साथ 5 साल तक रखरखाव कार्य करना है। कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने 16 अगस्त 2022 को निर्माण कार्य शुरू किया।
इनका कहना है...
सड़क निर्माण में कोई खामी है या सामग्री में कोई गड़बड़ी है तो उसकी जांच की जाएगी। अभी सड़क पर डामरीकरण की एक परत और बिछाना बाकी है।
अशोक तंवर, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी
सड़क पर डामरीकरण की सिंगल परत डाली गई है। पहली परत डालने के दौरान बारिश आ गई, जिससे कुछ जगह सड़क खराब हो गई है। निर्माण में पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है।
-प्रकाश रांका, कॉन्ट्रेक्टर प्रतिनिधि