28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकाबपोशों ने रेस्टोरेंट संचालक पर किया हमला

देर रात बड़लिया गांव की घटना, आदर्शनगर थाने में मुकदमा दर्ज  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jul 11, 2023

नकाबपोशों ने रेस्टोरेंट संचालक पर किया हमला

नकाबपोशों ने रेस्टोरेंट संचालक पर किया हमला

अजमेर. बड़लिया गांव में सोमवार रात करीब आधा दर्जन वाहनों में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने रेस्टोरेंट संचालक पर लाठी, सरियों से हमला कर दिया। हमले में रेस्टोरेंट संचालक समेत एक ग्राहक भी जख्मी हो गया। घायल रेस्टोरेंट संचालक को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन भीलवाड़ा ले गए। दोनों पैर में गम्भीर चोट है। आदर्शनगर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार बड़लिया गांव स्थित फौजी रेस्टोरेंट पर सोमवार रात करीब आधा दर्जन वाहनों में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने रेस्टोरेंट संचालक बड़लिया निवासी कंवर सिंह रावत पुत्र रामदेव सिंह पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कंवर सिंह के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी कर दिए। यहां बीच बचाव में आए कल्याणीपुरा निवासी एक युवक भी जख्मी हो गया। घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन कंवर सिंह को भीलवाड़ा ले गए। कंवर सिंह के छोटे भाई आजादसिंह रावत ने मामले में आदर्शनगर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

बोराज के हमलवार

आजाद सिंह ने संदेह जताया कि आरोपित अजमेर के बोराज गांव के है। हालांकि उसकी और उसके भाई की किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

जायरीन झील में लगाई छलांग, मौत
अजमेर. सोमवार शाम एक जायरीन युवक ने रामप्रसाद घाट से आनासागर झील में छलांग लगा दी। सहायक उप निरीक्षक कुन्दन सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे रामप्रसाद घाट से झील में जायरीन के कूदने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच गोताखोर व सिविल डिफेन्स की टीम की मदद से झील में सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने आधा घंटे में झील से शव ढूंढ निकाला। युवक की शर्ट की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान महाराष्ट्र मुम्बई निवासी अब्दुल मनन (39) के रूप में की गई है। पुलिस शव मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजन के सम्पर्क के प्रयास में जुटी है।