अजमेर. डिग्गी बाजार स्थित एसबीआई के लॉकर से 40 लाख रुपए कीमत का सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने क्लॉक टावर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार नवाब का बेडा प्रभू मोहल्ला निवासी बेबी जेठमलानी( 75) ने रिपोर्ट दी कि डिग्गी बाजार स्थित एसबीआई बैंक में खाता और लॉकर है। जिसको उसने 10 फरवरी ऑपरेट किया था। ऑपरेट करने के बाद उसने ताला लगाया था। फिर वह 2 जून को बैंक गई तो लॉकर में रखे दो बॉक्स में से एक नदारद मिला। गायब हुए बॉक्स में सोने की ज्वैलरी थी। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है। उसने बॉक्स नहीं मिलने की शिकायत बैंक मैनेजर दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
एक-एक ज्वैलरी जोड़ी
पीडि़ता बेबी जेठमलानी ने बताया कि वह स्कूल में नौकरी करती है। उसने एक-एक ज्वैलरी खरीदकर सब जोड़ा था। इसमें 8-10 कंगन, कान के 12-13 जोड़िया, ब्रेसलेट, चांदी की गिनिया, पायल और अन्य सामान था। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।
पुलिस जांच शुरू
पीडि़ता बेबी जेठमलानी ने बताया कि उसने लॉकर में स्टील के बॉक्स में सोने के आभूषण रखे थे। लॉकर में रखा स्टील बॉक्स गायब है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान एसआई केसाराम को दिया है।