20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकाबू कार ने ठेले को उड़ाया, फिर डीपी से टकरा कर पलटी

पत्रिका देर रात :  

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jan 11, 2024

बेकाबू कार ने ठेले को उड़ाया, फिर डीपी से टकरा कर पलटी

बेकाबू कार ने ठेले को उड़ाया, फिर डीपी से टकरा कर पलटी

अजमेर. गौरव पथ, एलआईसी कॉलोनी के सामने कॉर्नर स्थित डेयरी बूथ के पीछे तेज रफ्तार बेकाबू कार मकान के बाहर बने रेम्प से टकराने के बाद पलट गई। गनीमत रही कि बेकाबू कार की चपेट में कोई राहगीर या वाहन नहीं आया।क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार रात सवा 12 बजे वैशालीनगर की तरफ से आई तेज रफ्तार कार गेट वेल अस्पताल केसामने असंतुलित हो गई। तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर खड़े ठेले से टकराने के बाद रेम्प से टकराने के बाद पलट गई। कार में सवार दो युवक व युवती को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक युवक की नाक पर मामूली चोट आई। पीछे आ रही अन्य कार सवार तीनों को निकाल ले गए। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

टल गया हादसा

प्रत्यदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार गेटवेल अस्पताल के सामने से अचानक लहराते हुए फुटपाथ पर उतर गई। जहां पहले एक मकान के रेम्प से टकराने, फिर नाले के पास खड़े ठेले के टक्कर मारने के बाद बड़े रेम्प से टकराने के बाद डेयरी बूथ के पीछे पलटते हुए बिजली के डीपी बॉक्स से टकरा गई। डीपी से टकराने के बाद कार में ना तो आग लगी ना करंट दौड़ा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। खबर लिखे जाने तक पुलिसकर्मी कार से रिसते ईंधन को रोकने का प्रयास कर रहे थे।