अजमेर

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम बुधवार को होगा जारी, यहां देख पाएंगे रिजल्ट

Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार (28 मई) को जारी होगा।

less than 1 minute read
May 27, 2025
Board Students(Symbolic AI Generated Image)

Rajasthan Board 10th Result 2025: अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार (28 मई) को जारी होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार शाम 4 बजे कोटा कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से जुड़कर परिणाम जारी करेंगे। बता दें कि बोर्ड 12वीं आट्‌र्स, साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट 22 मई को घोषित कर चुका है।

11 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी (दसवीं) परीक्षा में 10 लाख 16 हजार 963 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। सेकंडरी वोकेशनल वर्ग में 77 हजार 276 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, सेकंडरी विशेष योग्यजन के लिए 1249 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 283, प्रवेशिका वोकेशनल के 33 और प्रवेशिका विशेष योग्यजन के लिए 5 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे।

यह था पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल दसवीं की परीक्षा के लिए 10 लाख 60 हजार 751 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 10 लाख 39 हजार 895 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें छात्रों का परिणाम 92.64 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 93.46 प्रतिशत रह था। माध्यमिक और व्यावसायिक की परीक्षा में 5,62,686 में से 2,74,52 छात्र और 4,98, 065 में से 2,71,171 छात्राएं प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए थे। कुल परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा था। प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसायिक की परीक्षा का परिणाम 82.54 प्रतिशत रहा था।

पिछले वर्षों में उत्तीर्ण प्रतिशत

2023: 90.49 प्रतिशत
2022: 82.8 प्रतिशत
2021: 99.56 प्रतिशत
2020: 80.64 प्रतिशत
2019: 79.85 प्रतिशत
2018: 79.86 प्रतिशत

Updated on:
27 May 2025 05:37 pm
Published on:
27 May 2025 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर