1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Result 2025: परीक्षा के पहले माता-पिता का निधन… फिर भी नहीं हारी शिवानी, 95% नंबर ला किया नाम रोशन

RBSE Result 2025: टेक्नोलॉजी पार्क स्कूल की 12वीं कला की छात्रा शिवानी जाटव विषम परिस्थितियों में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नजीर बनी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

छात्रा शिवानी जाटव : फोटो पत्रिका

RBSE Result 2025: भरतपुर। टेक्नोलॉजी पार्क स्कूल की 12वीं कला की छात्रा शिवानी जाटव विषम परिस्थितियों में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नजीर बनी हैं। परीक्षा के एक सप्ताह पहले ही शिवानी के पिता का निधन हो गया था।

इससे पहले माता का निधन भी 3 माह पहले बीमारी के चलते हो गया था। तीन बहनों में सबसे छोटी शिवानी पर परीक्षा से पहले ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन विषम परिस्थितियों में भी शिवानी ने हौसला बनाए रखा और परीक्षा में सफलता प्राप्त की। पिता परीक्षा से एक सप्ताह पहले दुर्घटना के चलते काल के गाल में समा गए थे। ऐसी परिस्थिति के बीच भी शिवानी ने अध्ययन किया और 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें : खैरथल की बेटी ने कॉमर्स में किया टॉप, अकाउंटेंसी में 100 में से 100 नंबर

शिवानी ने भूगोल में 99, हिंदी साहित्य में 95, पॉलिटिकल साइंस में 95, इंग्लिश में 93, हिंदी कंपलसरी में 90 एवं हिन्दी साहित्य में 95 अंक प्राप्त किए हैं। टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि छात्रा की मां की मौत कैंसर से तीन माह पहले ही हुई थी।

हेडमास्टर त्रिलोक उपमन ने बताया कि छात्रा पिता के निधन से टूट गई थी। इस पर लगातार छात्रा को घर जाकर उत्साहित किया और उसका हौसला बढ़ाया। छात्रा का सेवर जाटव मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया।